नई दिल्ली (1 अगस्त):देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' के रुप में जाना जाता है। डॉ कलाम के जाने का दुख हर किसी को है। ऐसे में देश की सोशल मीडिया पर यह मांग जोर पकडऩे लगी है कि डॉ. कलाम की तस्वीर को भारतीय मुद्रा (रुपयों) पर प्रकाशित किया जाए। लोगों का मानना है कि डॉ. कलाम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में उनकी तस्वीर को भारतीय रुपयों पर प्रकाशित होनी चाहिए।
बता दें डॉ. कलाम ने अपने जीवन के चार दशक का समय भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इसरो को दिए। इस दौरान 1998 में भारत की पहली परमाणु मिसाइल परीक्षण में कलाम का योगदान अभिन्न था। डॉ. कलाम को उनके काम के लिए भारत का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न भी दिया जा चुका है।
बता दें डॉ. कलाम ने अपने जीवन के चार दशक का समय भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इसरो को दिए। इस दौरान 1998 में भारत की पहली परमाणु मिसाइल परीक्षण में कलाम का योगदान अभिन्न था। डॉ. कलाम को उनके काम के लिए भारत का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न भी दिया जा चुका है।
0 comments:
Post a Comment