Saturday, 1 August 2015

SP नेता की मांग- याकूब की पत्नी को सांसद बनाओ

मुंबई ( 1 अगस्त ): मुंबई बम धमाके में दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा के बाद , अब समाजवादी पार्टी के एक नेता ने आतंकी याकूब की बीवी राहीन को सांसद बनाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी नेता फारुख घोसी ने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है ।
मुंबई समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष रहे फारुख पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। बता दें कि 1993 के मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेनन को गुरुवार को नागपुर जेल में फांसी दे दी गई थी। उसके शव को परिवार वालों ने मुंबई के बड़ा मस्जिद में दफनाया।
याकूब को फांसी दिये जाने के बाद श्रीनगर सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये गये। श्रीनगर में पाकिस्‍तान और आईएसआईएस के झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारे भी लगाये गये। याकूब का भाई टायगर मेनन अभी भी मुंबई हमले का आरोपी है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

0 comments:

Post a Comment