This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday, 4 July 2015

फिल्म में काम करने के लिए इस बंदर को मिले हीरो से ज्यादा पैसे

सुपरहिट फ़िल्म "हम आपके है कौन" फ़िल्म में टफ़ी न सिर्फ परिवार का सदस्य था बल्कि टफ़ी फ़िल्म के क्लाइमेक्स का भी हिस्सा था. राजश्री प्रोडक्शन में 36 साल से काम कर रहे प्रोडक्शन इंचार्ज केसी सुब्रमनियन ने बताया कि "जब फ़िल्म का निर्माण हो रहा था तब पुणे के 65 वर्षीय एनिमल ट्रेनर चिंतामणि जी शेलार को दो पोमेरेनियन कुत्ते राजश्री प्रोडक्शन ने ख़रीदकर दिए.

टफ़ी की ट्रेनिंग एक साल तक चली. पूरी फ़िल्म की शूटिंग ऊटी में हुई थी जहाँ इन कुत्तो को ठंड से बचाने के लिए हीटर का इस्तेमाल होता था. राजश्री प्रोडक्शन की 1964 में बनी फ़िल्म 'दोस्ती' में अभिनेता प्राण के निजी कुत्ते ने काम किया था और उस कुत्ते का नाम टफ़ी था. उसी की याद में 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में कुत्ते का नाम टफी रखा गया. फ़िल्म खत्म होने के बाद टफ़ी को राजश्री प्रोडक्शन ने एनिमल ट्रेनर चिंतामणि शेलार को ही दे दिया और उनकी देखभाल के लिए हर महीने तीन हज़ार रुपए दिए जाते थे. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म इंटरटेनमेंट में कुत्ते की मुख्य भूमिका थी.

बॉलीवुड के किसी खान के साथ काम नहीं करना चाहते टाइगर -

मुंबई। हर किसी की तमन्ना होती है कि वो बॉलीवुड के तीनों खान - शाहरुखआमिर और सलमान के साथ काम करे। लेकिन कोई ऐसा है जो इन तीनों के साथ काम नहीं करना चाहता है।
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ हैं। इसके लिए उनके पास एक सही वजह भी है।
हाल ही में एक फैशन स्टोर के लॉन्च के मौके पर टाइगर से पूछा गया कि वो तीनों खान में से किसके साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने जो कहा आप उसे सुनकर हैरान रह जाएंगे।
टाइगर ने कहा, 'उनमें से किसी के साथ भी नहीं। वरना फिर मुझे कौन देखेगा।' टाइगर का कहना भी अपनी जगह ठीक है।

मां ने किया मना तो सास ने किडनी दे बचाई बहू की जान

नई दिल्ली। किसी शायर ने कहा है कि मां का प्यार सबके प्यार से 9 महीने ज्यादा होता है, लेकिन दिल्ली में जब एक मां ने अपनी ही बेटी को मौत के करीब छोड़ दिया तो ममता की मिसाल बनकर उसकी सास आगे आई।
सास-बहू के रिश्ते को स्नेह की नई इबारत तक पहुंचाया विमला ने, जिन्होंने बहू की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।
दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली कविता की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं। साल भर से वह दवाइयों पर ही निर्भर थी। हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि कविता के पास सिर्फ डायलिसिस या फिर किडनी ट्रांसप्लांट का ही विकल्प था।
एेन वक्त पर किडनी देने से मुकरी मांकविता की बिग़ड़ती हालत देखकर घरवालों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया। कविता की मां किडनी देने को तैयार हो गई, लेकिन सबके हाथ-पांव उस समय फूल गए, ऑपरेशन से कुछ घंटों पहले कविता की मां ने किडनी देने से मना कर दिया।
लेकिन कुछ ही लम्हों में ये आंसू खुशी के आंसू में बदल गए, क्योंकि मदद के लिए कविता की सास विमला आगे आई। 60 साल की विमला ने अपनी बहू को किडनी दान की। वह बताती हैं कि जब बहू की मां ने मना कर दिया तो मैंने कहा बेटी घबरा मत। मैं किडनी दूंगी। मुझे अपनी बहू बहुत प्यारी है। बेटी है मेरी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कविता और विमला दोनों ठीक हैं।
बीएलके सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के नेफ्रालॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ. सुनील प्रकाश ने बताया कि यह रील लाइफ नहीं रियल लाइफ स्टोरी है, जिसका सुखद अंत हुआ। डॉक्टर ने बताया कि कविता का 23 जून को ऑपरेशन हुआ और किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हो गया। अस्पताल के यूरोलॉजी और कविता प्रत्यारोपण विभाग के सीनियर सर्जन आदित्य प्रधान के अनुसार कविता और उसकी सास दोनों स्वस्थ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिणपंथी संगठनों से जान का खतरा, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरे की खबर है. दिल्ली पुलिस के खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को पहली बार कट्टर दक्षिणपंथी संगठनों से जान का खतरा है.
दस्तावेजों में मोदी की ओर से मुस्लिमों को आकर्षित करने से दक्षिणपंथी संगठनों की नाराजगी बताई गई है. खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को इस बाबत अलर्ट जारी किया है. आज तक के पास खुफिया अलर्ट की कॉपी है. दिल्ली पुलिस के इन दस्तावेजों के मुताबिक, इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए थे.


इंश्योरेंस कंपनी में 750 पद खाली, छूट ना जाए मौका

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सहायकों के 750 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से स्नातक या (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत) 60 प्रतिशत अंकों से 12वीं/एचएससी या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है।

इन पदों पर आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष� निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 30 जून, 2015 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 7,640 - 21,050 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 7 जुलाई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2015 निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 750 रुपये और आरक्षित वर्ग को 75 रुपये निर्धारित माध्यम से जमा करने होंगे। इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार और कंप्यूटर प्रोफिएंशी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन� करने या आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट http://www.uiic.co.in/ पर लॉग ऑन करें।

ये हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी और बाकी फैमिली मेंबर्स की फोटो ..

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 65 साल के हो गए हैं। 16 जून 1950 में कोलकाता में जन्मे मिथुन की पहचान एक स्टार होने के साथ-साथ समाजसेवी, बिजनेसमैन और राज्यसभा सदस्य के रूप में भी है। दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मिथुन दा ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली थी, जिनसे उनके चार बच्चे [बेटे मिमोह(महाक्षय), रिमोह(उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी) हैं।
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने साल 2008 में 'जिमी' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर महाक्षय रख लिया। जिमी के बाद वे अब तक 'द मर्डरर' (2011), 'हॉन्टेड 3D' (2011), 'लूट' (2011) और 'एनिमी' (2013) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसी साल उनकी फिल्म 'इश्केदारियां' भी रिलीज हुई है।
मिमोह से छोटे हैं रिमोह, जो साल 2008 में ही फिल्म 'फिर कभी' में मिथुन चक्रवर्ती के यंग वर्जन को जीते नजर आए थे। बता दें कि रिमोह अभी फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं। उन्होंने भी अपना नाम बदलकर उश्मेय चक्रवर्ती रख लिया है।
अब बात करते हैं मिथुन के सबसे छोटे बेटे नमाशी और बेटी दिशानी की। दोनों ही फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। 2013 में दिशानी को पिता मिथुन चक्रवर्ती के साथ डांस इंडिया डांस के सेट पर देखा गया था। इसके अलावा 2013 में महाक्षय की फिल्म 'एनिमी' के प्रीमियर पर भी मिथुन दा अपने पूरे परिवार संग नजर आए थे। 

एक्सीडेंट के बाद बच्ची की मौत पर बोलीं हेमा मालिनी

जयपुर: मथुरा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि दौसा के निकट जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना का उन्हें गहरा दु:ख है.हेमा मालिनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत से वे बेहद व्यथित और दु:खी हैं. मुझे अहसास है कि जिस परिवार ने हादसे में अपनी बेटी खोई है, उस पर क्या बीत रही होगी. दु:ख की इस घड़ी में मैं दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करती हूं.

साथ ही हेमा मालिनी ने स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे समस्त शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा है कि लोगों की दुआओं से उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे शीघ्र ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी. उन्होंने कहा है कि मैं अपने शुभचिंतकों के इस स्नेह से अभिभूत हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और लगातार ईश्वर से मेरे स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.