Saturday, 4 July 2015

इंश्योरेंस कंपनी में 750 पद खाली, छूट ना जाए मौका

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सहायकों के 750 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से स्नातक या (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत) 60 प्रतिशत अंकों से 12वीं/एचएससी या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है।

इन पदों पर आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष� निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 30 जून, 2015 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 7,640 - 21,050 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 7 जुलाई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2015 निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 750 रुपये और आरक्षित वर्ग को 75 रुपये निर्धारित माध्यम से जमा करने होंगे। इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार और कंप्यूटर प्रोफिएंशी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन� करने या आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट http://www.uiic.co.in/ पर लॉग ऑन करें।

0 comments:

Post a Comment