Thursday, 3 September 2015
धीरे-धीरे' से हनी सिंह की धमाकेदार वापसी, रिलीज होते ही हिट हुई 'आशिकी'
नई दिल्ली: कुछ महीने बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने धीरे-धीरे सॉन्ग के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है. इस गाने को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और फैशन दीवा सोनम कपूर की जोड़ी पर फिल्माया गया है.आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं हनी सिंह ड्रग एडिक्शन के कारण चंडीगढ़ के रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज करा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि हनी सिंह किसी बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन अब हनी सिंह ठीक हो गए हैं और इस गाने से अपने फैंस के बीच शानदार वापसी की है.
इस गाने को 31 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज किया था लेकिन बाद में इसे एक सितंबर को यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया गया. दो दिनों में ही यू-ट्यूब पर इस गाने को करीब 16 लाख बार देखा जा चुका है.1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर 'आशिकी' के रोमांटिक गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’के रिमेक को रिलीज किया गया.
इस गाने में ऋतिक और सोनम की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. दोनों के प्रशंसकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. गाने के वीडियों में ऋतिक और सोनम ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है, दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब हैं. गाने में यो यो हनी सिंह के फैंस काफी समय के बाद उनका रैप भी एंज्वाय करेंगे.
ऋतिक और सोनम की जोड़ी के तरह ही गाने की लोकेशन भी परफेक्ट है. गाने को तुर्की के बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है, जो वीडियों में बेहद खूबसुरत दिखाई पड़ रहा है. इतनी खूबियों के बावजूद भी ओरिजिनल गाने की तुलना में ये गाना फीका दिखाई पड़ रह है, यो यो हनी सिंह का रैप भी कुछ खास असर नहीं छोड़ रहा हैं.
कुल मिलाकर 'आशिकी' जैसी बेहतरीन फिल्म के लिए करीब 5 मिनट का ये गाना, टी-सीरिज के चीफ भूषण कुमार का शानदार ट्रिब्यूट हैं.
Wednesday, 2 September 2015
सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में है काफी ग्लैमरस
'सही पकड़े हैं' अंगूरी भाभी के इस डायलॉग ने एक्ट्रेस ‘शिल्पा शिंदे’ को काफी लोकप्रिय बना दिया है। इन दिनों टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' काफी पॉपुलर हो रहा है। खासकर इस शो में अंगूरी भाभी यानी ‘शिल्पा शिंदे’ के किरदार को बहुत पंसद किया जा रहा है। लेकिन आपको पता है कि शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, तो आइए तस्वीरों से जानें उनके बारे मेंरियल लाइफ में वे अब भी सिंगल हैं। इन्होंने अब तक शादी नहीं की है।साल 2009 में खबर आई थी कि शिल्पा रोमित राज जो सीरियल मायका में उनके एक्टर थे उनसे शादी करने वाली हैं, लेकिन उनका रिश्ता टूट गया था।शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।इन्होंने 'कभी आए न जुदाई', 'लाल मिर्ची हरी मिर्ची', 'मायका', 'चिड़ियाघर', 'देवों के देव महादेव' और 'लापतागंज' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।
पाकिस्तान से एक और ख़ूबसूरत चेहरे का बॉलिवुड में आगाज़
नई दिल्ली (1 सितंबर) :पाकिस्तान की एक और सुंदर बाला मावरा होकेन बॉलिवुड में आगाज़ करने जा रही है। मावरा निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बी-टाउन में शुरुआत करने जा रही हैं।
मावरा के साथ इस लव स्टोरी में हर्षवर्धन राणे मेल लीड होंगे।
बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक जोड़ी- राधिका राव और विनय सप्रू को फिल्म 'लकी, नो टाइम फॉर लव' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में सलमान ख़ान की मुख्य भूमिका थी।
डॉन डॉट कॉम से बातचीत में मावरा ने कहा कि वे 'सनम तेरी कसम' के बारे में ज़्यादा नहीं बता सकतीं। लेकिन सब कुछ बढ़िया और पटरी पर है।
मावरा ने पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बॉलिवुड में आ चुकी हैं, और अब एक्टर के तौर पर नए क्षितिज को छूना चाहती हैं।
Monday, 31 August 2015
परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में लौट आया उनका ये बॉयफ्रेंड!
मुंबई। इन दिनों परिणीति चोपड़ा के पास ज्यादा कुछ काम नहीं है। शायद यही वजह है कि वो आजकल कई देशों का दौरा करती नजर आ रही हैं। पहले यूके, फिर यूएसए और उसके बाद रोम, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं। जी हां, फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है कि परिणीति की जिंदगी में उनके कथित बॉयफ्रेंड की दोबारा वापसी हो गई है और दोनों रोमांटिक हॉलीडे पर रोम में कुछ अच्छे पल गुजार कर वापस आए हैं। रणबीर और कट्रीना अब चलें लंदन, जानें क्यों चलिए सबसे पहले बताते हैं कि आखिर परिणीति का बॉयफ्रेंड है कौन, जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं। तो बता दें कि यहां बात कर रहे हैं डायरेक्टर मनीष शर्मा की, जो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का निर्देशन भी कर रहे हैं। पहले दोनों के अफेयर को लेकर यहां तक चर्चा थी कि वो एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ गईं। अब पिछले कुछ समय दोनों दोबारा एक साथ हैं। लगता है दोनों अपने रिलेशनशिप को दूसरा मौका देना चाहते हैं। एक सूत्र के मुताबिक, परिणीति और मनीष ने एक साथ रोम के लिए उड़ान भरी। वो मनीष को लेकर काफी केयरिंग हैं और एक बार फिर से अच्छे समय गुजार रही हैं।' खैर, अब दोनों वापस हो चुके हैं तो उम्मीद करते हैं उन्होंने रोम में एक साथ कुछ अच्छे पल गुजारे होंगे।
मूवर्स एंड पैकर्स बनकर चोरी करते तीन युवक पकड़े
साहिबाबाद करहेड़ा में मूवर्स एंड पैकर्स कर्मचारी बनकर सामान शिफ्ट करने के नाम पर चोरी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि उनके तीन साथी भाग गए। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और कार्टून में सामान पैक कर ले जा रहे थे।
एक युवक को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पकड़े गए युवक करहेड़ा कालोनी में ही रह रहे थे।
न्यू करहेड़ा कॉलानी के मकान नंबर 568 में हेमेंद्र सिंह मलिक पत्नी मंजूलिका और बेटी नम्रता के साथ रहते हैं। हेमेंद्र शनिवार को परिवार के साथ बागपत रक्षाबंधन पर गए थे।
रविवार तड़के करीब चार बजे कुछ युवक उनके घर से सामान कार्टून में पैक कर गली के बाहर ले जाते दिखे। इस दौरान कालोनी में ही रहने वाले धनीराम ने युवकों को देखा तो पूछा कि सामान कहां ले जा रहे हो।
युवकों ने बताया कि वह मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से हैं और सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस पर धनीराम को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को फोन कर दिया। शोर मचते ही कालोनी के लोग बाहर आ गए।
युवकों को भागता देख लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भागने वाले तीनों चोर घर से एक लैपटॉप, दस हजार कैश, और सोने की चेन उड़ाने में कामयाब रहे। चोरों में जाकिर, सतीश और एक नाबालिग हैं।
धनीराम को एक हजार रुपये का इनाम
पुलिस के अनुसार चोर सामान को गत्ते के कार्टून और चादर लपेटकर ले जा रहे थे। धनीराम को लगा कि सुबह चार बजे शिफ्टिंग क्यों हो रही है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचा दिया।
एसओ हरिदयाल यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। धनीराम को उनकी समझदारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
एक युवक को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पकड़े गए युवक करहेड़ा कालोनी में ही रह रहे थे।
न्यू करहेड़ा कॉलानी के मकान नंबर 568 में हेमेंद्र सिंह मलिक पत्नी मंजूलिका और बेटी नम्रता के साथ रहते हैं। हेमेंद्र शनिवार को परिवार के साथ बागपत रक्षाबंधन पर गए थे।
रविवार तड़के करीब चार बजे कुछ युवक उनके घर से सामान कार्टून में पैक कर गली के बाहर ले जाते दिखे। इस दौरान कालोनी में ही रहने वाले धनीराम ने युवकों को देखा तो पूछा कि सामान कहां ले जा रहे हो।
युवकों ने बताया कि वह मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से हैं और सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस पर धनीराम को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को फोन कर दिया। शोर मचते ही कालोनी के लोग बाहर आ गए।
युवकों को भागता देख लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भागने वाले तीनों चोर घर से एक लैपटॉप, दस हजार कैश, और सोने की चेन उड़ाने में कामयाब रहे। चोरों में जाकिर, सतीश और एक नाबालिग हैं।
धनीराम को एक हजार रुपये का इनाम
पुलिस के अनुसार चोर सामान को गत्ते के कार्टून और चादर लपेटकर ले जा रहे थे। धनीराम को लगा कि सुबह चार बजे शिफ्टिंग क्यों हो रही है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचा दिया।
एसओ हरिदयाल यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। धनीराम को उनकी समझदारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
कपिल शर्मा को 'कॉमेडी किंग' बनाने वाली पांच ROCKING गलतियां
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. 'कॉमेडी सर्कस' से मशहूर होने वाले कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ सफलता की सीढ़िया चढ़ीं. अब कपिल जल्द ही यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आएंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कपिल की पांच ऐसी गलितियों के बारे में जिन्होंने उन्हें कॉमेडी किंग बना दिया. http://www.filmymonkey.com/ ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी इन गलतियों को आप देख सकते हैं. जी हां, स्टेज पर जानबूझकर गलती करना, अपने सहकलाकार को स्टेज पर डांट देना, स्टेज पर एक्चिंग करते हुए अचानक हंस पड़ना. शायद कपिल की ऐसी 5 ट्रिकी गलतियों ने ही कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग बना दिया.
देखें वीडियो, जिसे देख आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे-
सुप्रीम कोर्ट से मिली सलमान खान को बड़ी राहत...
नई दिल्ली (31 अगस्त): बॉलीवु़ड एक्टर सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हिट एंंड रन केस में सलमान की जमानत रद्द नहीं की जाएगी।
यह याचिका सलमान ख़ान के पूर्व सुरक्षाकर्मी और मुंबई पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र पाटिल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। रवींद्र पाटिल की मां ने कहा था कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिली जमानत खारिज कर दी जाए।
याचिका में कहा गया था इस केस में सलमान खान को पुलिस की तरफ़ से काफी मदद की गई और हाइकोर्ट ने भी गलत तरीके से उन्हें सज़ा के बावजूद जमानत दी है ऐसे में उनकी ज़मानत को भी रद्द किया जाना चाहिए।
याचिका में कहा गया था इस केस में सलमान खान को पुलिस की तरफ़ से काफी मदद की गई और हाइकोर्ट ने भी गलत तरीके से उन्हें सज़ा के बावजूद जमानत दी है ऐसे में उनकी ज़मानत को भी रद्द किया जाना चाहिए।
बता दें कि 13 साल पुराने हिंट एंड रन केस में मुंबई की निचली अदालत ने बीती 6 मई को सलमान को सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। कोर्ट ने सलमान पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया गया था।
सजा मिलने के बावजूद सलमान जेल जाने से बच गए थे। उस समय बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान की सज़ा को सस्पेंड कर उन्हें इस मामले में ज़मानत दे दिया था।
सजा मिलने के बावजूद सलमान जेल जाने से बच गए थे। उस समय बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान की सज़ा को सस्पेंड कर उन्हें इस मामले में ज़मानत दे दिया था।