मुंबई। इन दिनों परिणीति चोपड़ा के पास ज्यादा कुछ काम नहीं है। शायद यही वजह है कि वो आजकल कई देशों का दौरा करती नजर आ रही हैं। पहले यूके, फिर यूएसए और उसके बाद रोम, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं। जी हां, फिल्मी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है कि परिणीति की जिंदगी में उनके कथित बॉयफ्रेंड की दोबारा वापसी हो गई है और दोनों रोमांटिक हॉलीडे पर रोम में कुछ अच्छे पल गुजार कर वापस आए हैं। रणबीर और कट्रीना अब चलें लंदन, जानें क्यों चलिए सबसे पहले बताते हैं कि आखिर परिणीति का बॉयफ्रेंड है कौन, जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं। तो बता दें कि यहां बात कर रहे हैं डायरेक्टर मनीष शर्मा की, जो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का निर्देशन भी कर रहे हैं। पहले दोनों के अफेयर को लेकर यहां तक चर्चा थी कि वो एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ गईं। अब पिछले कुछ समय दोनों दोबारा एक साथ हैं। लगता है दोनों अपने रिलेशनशिप को दूसरा मौका देना चाहते हैं। एक सूत्र के मुताबिक, परिणीति और मनीष ने एक साथ रोम के लिए उड़ान भरी। वो मनीष को लेकर काफी केयरिंग हैं और एक बार फिर से अच्छे समय गुजार रही हैं।' खैर, अब दोनों वापस हो चुके हैं तो उम्मीद करते हैं उन्होंने रोम में एक साथ कुछ अच्छे पल गुजारे होंगे।
Monday, 31 August 2015
Home »
Latest news
» परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में लौट आया उनका ये बॉयफ्रेंड!








0 comments:
Post a Comment