Friday, 14 August 2015
नई दिल्ली (14 अगस्त): फेसबुक के अपने प्रोफाइल में अगर आपने अपना मोबाइल या फोन नंबर ऐड किया हुआ है तो तुरंत नंबर वहां से हटा लें। अगर आपने अपना नंबर वहां दिया हुआ है, तो कोई भी फेसबुक सर्च बार में आपका नंबर टाइप कर आपकी जानकारी निकाल सकता है, चाहे आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स कुछ भी हों। इस तरह कोई भी आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सॉल्ट एजेंसी के टेक्निकल डायरेक्टर रेजा मोउनुदीन ने एक कोडिंग स्क्रिप्ट के जरिए ब्रिटेन, यूएस और कनाडा का हर संभव नंबर कॉम्बिनेशन तैयार किया। उसके बाद उन्होंने लाखों नंबरों को फेसबुक के ऎप-बिल्डिंग प्रोग्राम (एपीआई) पर भेजा। बदले में उन्हें लाखों पर्सनल प्रोफाइल्स मिल गए।
मोइनुदीन ने अखबार से कहा, "इतने बड़े सिक्यॉरिटी लूपहोल के साथ, सही जानकारी वाला कोई भी व्यक्ति फोन नंबर को फेसबुक पर डालने वाले यूजर्स की निजी जानकारी इकट्ठी कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। वह यूजर्स की डीटेल्स बेच भी सकता है।" फेसबुक को इस बारे में अप्रेल में ही सूचित किया जा चुका है और एपीआई को प्री-एन्क्रिप्ट करने के लिए भी कहा गया है, लेकिन यह लूपहोल जस-का-तस है। इससे साइट के करीब 14 लाख यूजर्स के अकउंट हैकर्स के लिए उपबल्ध हैं।
आरएएंडडी कॉर्पोरेशन के नैशनल सिक्यॉरिटी डिविजन की पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरें, नाम,फोन नंबर्स, पढ़ाई की जानकारी और लोकेशन अवैध ट्रेडिंग साइट्स के नेटवर्क पर बेचे जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि टि्वटर और फेसबुक अकाउंट्स में अब चोरी किए हुए क्रेडिट काड्र्स से भी ज्यादा फायदा मिलता है।
मोदी सरकार ने समय पर पूरा किया यह वादा
नई दिल्ली (14 अगस्त):15 अगस्त 2014 को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के भीतर देश के सभी स्कूलों में टॉयलेट बनाए जाने के मिशन का ऐलान किया था। जिसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के हर एलिमेंटरी और सेकेंडरी स्कूल में टॉयलेट बनाने का बीड़ा उठाया था।
राज्य सभा में लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि इस मिशन के तहत देशभर के ज्यादातर स्कूलों में टॉयलेट निर्माण का काम पूरा हो चुका है।
एक साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर स्कूल में टॉयलेट बनाने का सपना दिखाया था तो यकीन नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार हिन्दुस्तान की आज़ादी के पर्व पर मध्य प्रदेश के 58,000 स्कूलों को टॉयलेट का तोहफा मिला है। राज्य सरकार के मुताबिक अब प्रदेश के पूरे सवा लाख सरकारी स्कूलों में टॉयलेट हैं।
स्मृति ईरानी ने बताया कि 87 फीसदी स्कूलों में टॉयलेट बनाए गए हैं। स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत ये टॉयलेट बनाए गए हैं। इस मिशन के तहत 3 लाख 64 हजार टॉयलेट का निर्माण किया गया है। जबकि कुल 4 लाख 19 हजार टॉयलेट बनाने का लक्ष्य है। अंडमान-निकोबार, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली केरल, पुडुचेरी, सिक्किम में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जबकी मध्यप्रदेश में 58 हजार स्कूलों को टॉयलेट का तोहफा मिला है। साथ ही गुजरात और कर्नाटक भी लक्ष्य पूरा करने के करीब हैं।
पापा से नई कार लेने के लिए लाखों खर्च कर जलवा दी करोड़ों की फरारी
नई दिल्ली (14 अगस्त): जरूरत से बहुत ज्यादा दौलत मिलने पर दिमाग किस कदर बेकाबू हो जाता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब यूरोप के 20 साल के एक युवक ने नई कार की डिमांड के चलते अपनी करोड़ों रुपए की फरारी जला दी।
बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी ब्लैक फरारी 458 इटालिया सिर्फ इसलिए जलाई है ताकि उसके पिता उसे नई कार दिला दे। युवक चाहता था कि उसके पिता अब नई 488 जीटीबी उसे खरीद कर दें।
आपको बता दें कि इस युवक के पास फरारी के अलावा कई अन्य लग्जरी कारें भी है। इतनी सारी लग्जरी कारें होने के कारण वो अपने पिता से नई कार मांगने को लेकर कतरा रहा था और इसी के चलते उसने अपनी फरारी में आग लगा दी। कार को जलाने का काम युवक ने अकेले नहीं किया। इसके लिए उसने 15 हजार डॉलर (9.63 लाख रुपए) में तीन साथियों को कार चुराने, उसे जर्मनी बॉर्डर तक ड्राइव करने और फिर उसे जलाने के लिए रखा था।
कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का ट्रेलर जारी
मुंबई। कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
पिछले दिनों कपिल ने फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया था।
इस कॉमेडी फिल्म में कपिल के अलावा मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, अरबाज खान और सई लोकुर भी अहम किरदारों में हैं।
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी।
Thursday, 13 August 2015
व्यापमं से भी बड़ा है DMAT घोटाला, CBI ने किया जांच से इनकार
नई दिल्ली (13 अगस्त): सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मध्यप्रदेश का डीमैट (DMAT) घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा है। सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर कहा कि उसके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, इसलिए वह इस घोटाले की जांच नहीं कर सकती।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और आशीष चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने यह हलफनामा पेश किया। सीबीआई की तरह से कहा गया कि स्टाफ बढ़ाए बगैर डीमेट घोटाले की जांच करना उसके लिए संभव नहीं होगा। अपने हलफनामे में सीबीआई ने याचिका में जुड़े तथ्यों को ही आधार बनाया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि याचिका के मुताबिक डीमेट में 2009 से गड़बड़ियां हुई हैं। इस दौरान हजारों ने इस परीक्षा के माध्यम से प्रायवेट डेंटल और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है। ऐसे में जांच का दायरा काफी बड़ा होगा और इस लिहाज से उसके पास अमला उपलब्ध नहीं है।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि वह पहले ही व्यापमं घोटाले की जांच कर रही है. इस घोटाले से जुड़े 210 से ज्यादा आपराधिक मामले की जांच उसके हाथों में है. सीबीआई ने बताया कि व्यापमं और चिट फंड से जुड़े मामलों की जांच की वजह से वह पहले से ही काम के बोझ के तले दबी हुई है।
अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।
डॉक्टर डेथ' ने बनाई आत्महत्या करने वाली मशीन
लंदन (13 अगस्त): डॉ फिलिप ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसमें 91% नाईट्रोजन और 9% कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है। उन्होंने इसे डेस्टिनी नाम दिया है। डॉ डेथ के नाम से चर्चित डॉ फिलिप का एक सूसाइड क्लब भी है जिसमें 10,000 सदस्य हैं। इन सदस्यों को सावधानी से आत्महत्या करने के तरीके बताए जाते हैं।
मिरर की एक पत्रकार एमिली ने उनकी बनाई इस मशीन को टेस्ट किया। उन्होंने बताया कि एक पाईप उनकी नाक से होते हुए मशीन में जा रहा था जिसमें जहरीली गैंसे भरी थीं। एक बटन दबाने भर से यह गैस नाक के अंदर जाने लगती है और इनको सूंघने से कुछ ही सेकेंड में इंसान की मौत हो सकती है। उनका गला सूख रहा था और सामने लगी स्क्रीन पर उनके दिल की धड़कन की रफ्तार दिख रही थी। हालांकि, इसे लेकर डॉ फिलिप अभी कुछ कानूनी दांव पेंच में फंसे हुए हैं। लेकिन वह कहते हैं कि जल्द ही कानूनी इजाजत के साथ वह इसे बाजार में उतारेंगे। उनका कहना है कि इस मशीन में किसी भी अवैध चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इस मशीन का उपयोग करने वाले ज्यादातर लोग वे हैं जो बुढ़ापे की या दर्दभरी मौत नहीं मरना चाहते।
NSA वार्ता: भारत आएंगे सरताज अजीज
नई दिल्ली(13 अगस्त): भारत और पाकिस्तान के बीच 23 और 24 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की वार्ता के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सरताज अजीज भारत आएंगे। इस बात की जानकारी सरताज अजीज ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उन्होने कहा कि हां मैं 23 अगस्त को होने वाली वार्ता के लिए भारत जाउंगा।
रूस के उफा में पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने इस वार्ता के बारे में तय किया था। इसी के तहत इस महीने की 23 औऱ 24 तारीख को एनएसए स्तर की वार्ता होनी है।