Thursday, 11 June 2015

बरेली में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, एक युवती व पांच युवक गिरफ्तार -

लखनऊ। बरेली शहर में आज एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने छापा मारकर दिल्ली के मालवीय नगर निवासी एक युवती के साथ ही पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बरेली की सबसे पॉश कालोनी महानगर में लंबे समय से चल रहे इस सेक्स रैकेट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई तथा देहरादून से लड़कियां आती थीं। चंद रोज पहले भी इसी कालोनी से एक सेक्स रैकेट में तीन युवक तथा युवतियों को पकड़ा गया था। कुछ दिनों पहले भी इसी कालोनी से एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। जिसमें तीन युवतियों के साथ तीन युवक पकड़े गये थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-sex-racket-in-bareilly-one-woman-and-five-men-arrested-12467755.html?src=fb#sthash.J4EExr2z.dpuf

0 comments:

Post a Comment