Friday, 31 July 2015

गृहमंत्री को पत्र के बाद राष्ट्रपति से मिले केजरीवाल

बगैर किसी सूचना के दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले, उपराज्यपाल नजीब जंग से चल रहे टकराव के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

तयशुदा कार्यक्रम के तहत शाम करीब 6.30 बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल राष्ट्रपति भवन पहुंचे। करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान सियासी मुद्दों पर चर्चा की।

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज में हो आ रही अड़चनों के बारे में राष्ट्रपति को बताया।इसमें बड़ा मसला अधिकारियों की नियुक्ति, विभागों के बंटवारे को लेकर उपराज्यपाल व सरकार के बीच टकराव पर भी चर्चा हुई।

केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के रवैये व आनंद पर्वत इलाके में मीनाक्षी हत्याकांड के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जानकारी भी राष्ट्रपति को दी।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बेहद तल्ख पत्र लिखकर एतराज जताया था कि दिल्ली से संबंधित सारे फैसले गृह मंत्रालय करता है।

0 comments:

Post a Comment