Saturday, 11 July 2015

जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखेंगे ऋतिक रोशन

नई दिल्ली(11 जुलाई): मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान के बाद अब ऋतिक रोशन भी एक टीवी सीरीज होस्ट करने वाले हैं। सूत्रों की माने तो, जल्द ही ऋतिक डिस्कवरी चैनल पर रियल लाइफ हीरोज़ का एक शो होस्ट करेंगे।

शो का नाम 'रियल हीरोज़’ है। ऋतिक का ये पहला शो सितंबर के आखिरी या अक्टूबर स्टार्टिंग में टेलीकास्ट होगा। चर्चा है कि पहला शो भारत के जाने-माने पहलवान संग्राम सिंह के जीवन पर आधारित होगी कि कैसे वो एक शारीरिक रूप से अक्षम कर देने वाली दुर्घटना से बाहर निकले और चैंपियन बने।

बता दे, ऋतिक खुद ऐसे संघर्ष का सामना अपने जीवन में कर चुके हैं। उन्हें बचपन से हकलाने की दिक्कत थी। इसके अलावा वह हडि्डयों की भी एक बड़ी बीमारी से परेशान थे और संघर्ष करके वो दोनों कठनाईयों से जीते।

0 comments:

Post a Comment