Sunday, 9 August 2015

शहीद के परिवार ने मांगे एक करोड़ और 2 सरकारी नौकरी

उधमपुर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए रॉकी के परिजनों ने अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने मांगपत्र देकर मांग की कि उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, पेट्रोल पंप और रॉकी के भाई तथा बहन को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही गांव का मुख्यद्वार और स्टेडियम रॉकी के नाम पर बने। 

इसके अलावा गांव फतेगढ़ तुंबी में मंजूर सरकारी कॉलेज भी उसके नाम पर हो। कटारिया शनिवार को रामगढ़ माजरा में रॉकी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उन्होंने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कटारिया के साथ, मुख्य संसदीय सचिव नायब सैनी, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी रॉकी के परिवार को सांत्वना दी। 

कटारिया ने शहीद रॉकी के परिवार से कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी पार्टी परिवार के साथ है। उनका प्रयास है कि वह मुख्यमंत्री को भी गांव रामगढ़ माजरा में लाएं व परिजनों से मिलवाएं। उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से विस्तार से बात की है। वह कोशिश करेंगे कि परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलाया जाए। उन्होंने कहा कि रॉकी की शहादत को वह सलाम करते हैं। रॉकी गांव रामगढ़ माजरा का सपूत ही नहीं, बल्कि पूरे देश का वीर सपूत है। उन्होंने कहा कि यह रॉकी की ही बहादुरी का परिचय है कि कसाब के बाद नावेद पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने में सफलता मिली है। 

उन्होंने कहा कि वे संसद के अपने बड़े नेताओं व गृहमंत्री राजनाथ से विचार-विमर्श कर परिवार को हरसंभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर एसडीएम बिलासपुर पूजा चांवरिया, डीएसपी सुभाष चद, तहसीलदार सुरेश कुमार, एसएचओ दलीप सिंह, ग्राम सचिव राजेश, विजयंत अशोक मेहता, सुभाष तुंबी� मौजूद रहे। 

धन्य है ऐसी मां...
सांसद रतनलाल कटारिया व मुख्य संसदीय सचिव नायब सैनी तथा यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा शहीद रॉकी की मां अग्रेजों व बहन नेहा से भी मिले और उन्हें हिम्मत रखने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा पुत्र हर किसी माता की कोख से जन्म नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसी माता जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया। उन्होंने रॉकी की बहन नेहा को भी सांत्वना दी और उन्हें अच्छी पढ़ाई करने को कहा और उन्हें सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया।

0 comments:

Post a Comment