नई दिल्ली (5 अगस्त): जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हमला होने के बाद पूर्व गृह सचिव सचिव आरके सिंह का कहना है कि ऐसे हालात में पाकिस्तान से बात करने का कोई मतलब नहीं है और दिल्ली में दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बातचीत रद्द कर देनी चाहिए।
आरके सिंह ने न्यूज़ 24 संवाददाता संजीव त्रिवेदी से बात करते हुए कहा कि जो आतंकी भारत में आ रहे हैं उन्हें आईएसआई और पाकिस्तान सेना की मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि पाक की तरफ से उन्हें हथियार दिने के साथ-साथ बॉर्डर भी पार कराया जाता है। बॉर्डर ऐसे ही पार नहीं किया जा सकता बल्कि पाक सेना उन्हें कवर फायर देती है और फिर वह भारत में एंट्री करते हैं।
पूर्व गृह सचिव का कहना है कि कसाब के बाद जिंदा पकड़ा गया आतंकी कासिम भी युवा है। इससे एक बात साफ होती है कि पाकिस्तान में गरीब घर के बच्चों का ब्रेन वॉश किया जाता है। उसके बाद उनको ट्रेनिंग दी जाती है और फिर आतंक मचाने के लिए भारत भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर हाल में भारत की शांति में खलल डालना चाहता है और इसके लिए वह हर प्रयास कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment