Wednesday, 5 August 2015

पोर्न साइट्स बैन के बाद सनी लियोनी का पहला रियेक्शन

मुंबई( 5 अगस्त):भारत सरकार ने कुछ पोर्न साइट पर बैन लगाया तो देश में इसका विरोध करने वालों की लंबी फौज खड़ी हो गई। लोगों में इस बात को लेकर खास उत्सुकता थी कि इस बैन पर पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी की क्या प्रतिक्रिया होगी। 
तो लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए सनी ने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सनी ने अपने पति के साथ टि्वटर पर एक फोटो साझा की है। सनी के पति डेनियल वेबेर ने जो टी-शर्ट पहनी है उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में 'सेक्स सेल्स' लिखा हुआ है।

0 comments:

Post a Comment