Wednesday, 5 August 2015

रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 28 हुई, गृह मंत्री ने दुख जताया

नई दिल्ली / भोपाल (5 अगस्त):मध्य प्रदेश के हरदा के पास दो ट्रेन हादसे हुए हैं। बताजा जा रहा है कि माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें आधी रात पटरी से उतर गईं।
दुर्घटना में 28 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस ट्रेन हादसे में अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं।
10:50 AM: यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेलवे को बारिश, जाड़े या बाढ़ के हालात से निपटने की तैयारी रखनी चाहिए। रेल मंत्रालय ने दूरदर्शिता क्यों नहीं दिखाई?
10:45 AM: मरने वालों की तादाद 28 पहुंची। रेल राज्यमंत्री के मुताबिक, हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं।
10:40 AM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके हादसे में मारे गए लोगों के लिए संवेदनाएं जाहिर की।
10:35 AM: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। इसके आगे हम सभी बेबस हैं।
10:30 AM: केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने रेल हादसे पर जताया शोक

0 comments:

Post a Comment