नई दिल्ली (26 अगस्त): बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म सिंह इज ब्लिंग की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त हादसे का शिकार होते-होत बचे। अक्षय के शरीर में आग लग गई, लेकिन इसे जल्दी से बुझाया गया।
बता दें कि पिछले हफ्ते सिंह इज ब्लिंग का एक गाना रिलीज किया गया था। इस गाने में अक्षय कई तरह के स्टंट करते दिख रहे हैं, लेकिन इसी गाने में एक सीन की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ।
बता दें कि पिछले हफ्ते सिंह इज ब्लिंग का एक गाना रिलीज किया गया था। इस गाने में अक्षय कई तरह के स्टंट करते दिख रहे हैं, लेकिन इसी गाने में एक सीन की शूटिंग करते वक्त हादसा हुआ।
शूटिंग के दौरान अक्षय को एक फायर लूप से कूदना था। अक्षय ने इसकी बाकयदा प्रैक्टिस की थी, लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो उनके पैर का पिछला हिस्सा फायर लूप से टकरा गया और अक्षय आग के गोले के साथ जमीन पर गिर पड़े। उनकी पीठ पर आग भी लग गई, लेकिन क्रू मेंबर्स ने बिना देरी किए आग बुझाई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
0 comments:
Post a Comment