Saturday, 26 September 2015

अधेड़ से शादी के लिए घरवालों ने ही कर दिया किशोरी का सौदा

मुरादाबाद जिले से 2.10 लाख में खरीदकर ले जाई जा रही किशोरी गढ़ के स्याना चौपला पर चकमा देकर कार से उतर भागी।

उसने चौपला स्थित होटल कर्मियों को खुद के सौदेबाजी की सूचना दी। तब सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार एक महिला समेत दो लोगों को दबोच लिया।

हालांकि दो साथी भाग गए। बाद में पुलिस ने इन्हें भी छोड़ दिया। मुरादाबाद के कांठ निवासी एक लड़की (17) को कुछ लोग कार से गौतमबुद्ध नगर ले जा रहे थे।बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे गढ़ के स्याना चौपला पर लड़की ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर कार को रुकवाया। वह उतरकर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित एक होटल में जा घुसी।

लड़की ने रोते-बिलखते होटल कर्मियों को बताया कि एक महिला समेत कुछ लोग परिजनों की सहमति से उसे रिश्तेदारों से मिलाने ले जा रहे थे।

ब्रजघाट के पास उनकी कानाफूसी से पता चला कि गौतमबुद्ध नगर के गांव बादलपुर में एक अधेड़ से शादी के लिए उसे बेच दिया गया है। होटल मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस किशोरी को साथ लेकर पीछा कर महिला समेत दो को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान एक महिला और पुरुष भाग गए।

हिरासत में लिए गए संजय निवासी भंगेल और महिला राजन निवासी बादलपुर ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों की सहमति से 2.10 लाख रुपये में खरीदा गया था।

उसे शादी के लिए ले जाया जा रहा था। गढ़ में आने के बाद किशोरी की नियत में खोट आ गया और वह पुलिस के पास पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने किशोरी को उसके घर को भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को क्यों छोड़ा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

किशोरी और उसके परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। जिस पर किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। - राजेश वर्मा, इंस्पेक्टर

0 comments:

Post a Comment