Thursday, 26 November 2015

कटरा हेलीकॉप्टर क्रैश : 'मृत पायलट' सुमिता विजयन ने कहा- 'मैं ज़िंदा हूं'

नई दिल्ली (25 नवंबर) : सुमिता विजयन संयुक्त अरब अमीरात की नागरिक हैं और दुबई में रहती हैं। मूल रूप से केरल से ताल्लुक रखने वालीं सुमिता को मंगलवार सुबह भारत से दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आऩे शुरू हो गए। दोस्तों और रिश्तेदारों ने सुमिता को बताया कि उन्होंने उसकी तस्वीर कई अखबारों में छपी देखी है।
दरअसल सुमिता विजयन की फोटो सोमवार दोपहर को कटरा (वैष्णोदेवी) में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर की पायलट के तौर पर गलती से प्रकाशित हो गई थी। हेलीकॉप्टर की पायलट का नाम भी सुमिता विजयन था, जिनकी हादसे में छह श्रद्धालुओं के साथ मौत हो गई थी। पायलट की पहचान हैदराबाद निवासी सुमिता विजयन के तौर पर हुई थी। पायलट की तस्वीर उपलब्ध नहीं थी, इसलिए फेसबुक से गलती से सुमिता विजयन (यूएई निवासी) की फोटो लेकर ख़बर प्रकाशित कर दी गई।
मेल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई निवासी सुमिता विजयन ने कहा कि 'मैं अभी हाल में दिल्ली से लौटी हूं। मेरे रिश्तेदार मेरी फोटो देखकर बहुत चिंतित हो गए। कुछ मीडिया हाउस ने मेरी फोटो को पायलट की फोटो समझ लिया।'
सुमिता विजयन ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए फेसबुक पर पोस्ट भी डाली है।

0 comments:

Post a Comment