Sunday 13 December 2015

खुशखबरी! मंगलवार को इतने गिर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्‍ली (13 दिसंबर):अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई 12 प्रतिशत की गिरावट के बाद तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। इस कटौती की घोषणा मंगलवार को हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घट सकते हैं। दरअसल, तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। पिछले पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किए जाते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की औसत कीमत 41.17 डॉलर प्रति बैरल रही थी जो गुरुवार को घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। लंदन में 30 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर प्रति बैरल था जो शुक्रवार को लगभग 38 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया। हालांकि, इस दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 0.31 प्रतिशत जरूर कमजोर हुआ है, लेकिन कच्चा तेल की गिरावट इससे कई गुणा ज्यादा है।

0 comments:

Post a Comment