Friday, 4 December 2015

गठबंधन के लिए अखिलेश का फॉर्मूला : 'मुलायम पीएम, राहुल डिप्टी पीएम'

नई दिल्ली (4 दिसंबर) : बिहार की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का सवाल जहां राजनीतिक गलियारों में उठ रहा है, वहीं इस बिसात पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा पासा फेंका है। अखिलेश ने कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को देश का पीएम बनाया जाए और राहुल गांधी को डिप्टी पीएम तो वो हाथोंहाथ कांग्रेस से गठबंधन के तैयार हैं।
दरअसल एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में अखिलेश से पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी का सपना भी पूरा हो। अगर पिताजी मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो मैं हर तरह के गठबंधन के लिए तैयार हूं।
इससे पहले अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि राहुल गांधी उनके बहुत पुराने मित्र भी हैं। अखिलेश ने कहा कि आप राहुल से भी पूछ सकते हैं। इसी बात पर पत्रकारों ने अखिलेश से पूछा कि राहुल गांधी के साथ उनके ये व्यक्तिगत संबंध राजनैतिक संबंधों में बदल सकते हैं?
इसी कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अपने मंत्री आजम खां के पक्ष में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो आजम खां को अपने कैबिनेट से नहीं हटाएंगे। ‌अखिलेश ने कहा कि हमारी बातों को मीडिया हमेशा ही गलत तरीके से ले लेती है। आजम खां को भी ध्यान से सुनेंगे तो समझ में आएगा कि वो क्या कह रहे हैं? उनकी बातों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment