Saturday, 22 August 2015

जनाब दिल्ली पुलिस में हैं और हरकतें...पढ़िए खबर में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस एक बार फिर विवादों में घिरती दिख रही है। 'सदैव आपके साथ' का नारा देने वाली पुलिस के एक कॉस्टेबल ही हरकतों में बारे में जानने के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस का असली चेहरा आपके सामने आ जाएगा।
कई पुलिसकर्मी यदि किसी सार्वजनिक वाहन में साथ खड़ा नजर आए तो लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है। लेकिन यही सुरक्षा का एहसास दिल्ली की शान कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन में उस वक्त असुरक्षा में तब्दील हो गया जब पुलिस का एक कॉस्टेबल नशे में घुत मेट्रो में सफर करता नजर आया।मेट्रो में सफर करना वाला दिल्ली पुलिस का कॉस्टेबल न सिर्फ नशे में घुत था बल्कि उसने शराब की इतनी मात्रा का सेवन कर रखा था कि वह चलने में भी असमर्थ नजर आ रहा था। अंत में कुछ ऐसा ही हुआ जिसका अंदाजा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को पहले से ही था। नशे में चूर पुलिसकर्मी अचानक मेट्रो ट्रेन की फर्श पर ही गिर पड़ा। इसके बाद मेट्रो में ही सफर करने वाले युवकों ने पुलिसकर्मी की उठने में मदद की।
इस पूरी घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है, जो जवान खुद को नहीं संभाल सकता दूसरों की परेशानियों को कैसे हल करेगा।

0 comments:

Post a Comment