This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday, 4 July 2015

आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव अफेयर की सच्चाई क्या है?

लीवुड की यंग एक्टर आलिया भट्ट  जितनी फिल्मों और जोक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं उतने ही उनके को-स्टार के साथ रिश्ते भी चर्चा में रहते हैं.
बॉलीवुड की इस यंग स्टार की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में उनके को-स्टार वरुण धवन संग अफेयर भी खूब चर्चा में रहा. यह चर्चा उनकी फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' तक जारी रही फिर उनकी अजुर्न कपूर के साथ फिल्म आई '2 स्टेट्स'. इस फिल्म के बाद आलिया का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा.
आलिया अफेयर की चर्चा से खुश
लेकिन अब आलिया का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा है. सिद्धार्थ आलिया संग आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे. अकसर आलिया अपनी हर फिल्म के को-स्टार के साथ अफेयर की चर्चाओं के चलते सुर्ख‍ियों में रही हैं. लेकिन आलिया खुद पर मीडिया और उनके फैन्स द्वारा बनाई जा रही इन सब चर्चाओं से खुश हैं.
आलिया के लिए अफेयर टॉक बनी गेम
आलिया ने अपने अफेयर को लेकर डीएनए में दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'अब हालात यह है कि यह चर्चाएं मुझे गेम जैसी लगती हैं और मैं इसे मीडिया के साथ खेलना चाहती हूं. लोग मेरे अफेयर के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं और इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक भी रहते हैं. इसलिए मैं कुछ नहीं बोलना चाहती, जिसे जो सोचना है सोचे, मुझे इन बातों की कोई परवाह नहीं.

हेमा मालिनी को मिली अस्पताल से छुटटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को आज अस्पताल से छुटटी दे दी गई. हेमामालिनी को एक चार्टर्ड विमान में मुंबई ले जाया गया.इस दौरान हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटी ईशा देओल और उनके दामाद भरत तख्तानी भी थेआपको बता दें कि दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज़ कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाजिसके बाद 66 साल की हेमा मालिनी को अपने घावों के चलते कल अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी थी. उनकी नाक में आए मामूली फ्रैक्चर के लिए भी उनका इलाज किया गया.

रमन सिंह पर 36 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप


कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार पर 36 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा है कि यह घोटाला भाजपा के अब तक के सभी घोटाले को छोटा साबित कर देगा। 
कांग्रेस मुख्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में अजय माकन ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के इस घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जो डायरी और दूसरे सबूत इकट्टे किए हैं उसमें मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और उनके रसोइए के शामिल होने के सबूत है। 
कांग्रेस ने एसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर सबूत हैं तो अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गठित विशेष जांच समिति (एसआईटी) को सौंप देनी चाहिए। 
इस पत्रवार्ता में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी उपस्थित थे।हालांकि कांग्रेस यह आरोप पहली बार नहीं लगा रही है। मार्च के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे और एक डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि डायरी में मुख्यमंत्री रमन सिंह, पत्नी वीणा सिंह, साली रेणुका सिंह ओर उनके ससुराल पक्ष के कई संबंधियों के नाम हैं। कांग्रेस प्रवक्ता कहा था कि शिवशंकर भट्ट की डायरी में रमन ‌सिंह के निजी स्टाफ को कमीशन भेजे जाने का भी जिक्र है।
पढें- घोटाले के आरोपियों की डायरी में रमन सिंह का नाम 
लेकिन तब तक मामला कांग्रेस की ओर से जुटाए गए दस्तावेजों का ही था। अब कांग्रेस ने एसीबी की ओर से अदालत में पेश किए गए दस्तावेज और अन्य सबूतों का हवाला देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव सहित कई बड़े अधिकारी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। 
अमर उजाला के पास उपलब्ध दस्तावेजों से पता चलता है कितने सुनियोजित ढंग से भ्रष्टाचार का पैसा इकट्ठा किया जाता रहा और उसे किस तरह से अधिकारियों और राजनीतिज्ञों के बीच बांटा जाता रहा। इन दस्तावेजों में डायरी का जिक्र किया गया है जिसमें अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम हैं। 
हालांकि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पहले इस तरह की किसी डायरी को ही खारिज कर दिया था। फरवरी, 2015 में पहली बार जब एसीबी ने नान घोटाले को लेकर छापे मारे थे तो नान के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के पास से सात करोड़ से अधिक की संपत्ति और कई दस्तावेज जब्त किए थे। 
इनमें से कई दस्तावेज मीडिया को भी मिले थे। इस बारे में जब मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि न कोई ऐसी डायरी है और न ही वे और उनके परिवार के लोगों का इससे कोई लेना देना है। 
अमर उजाला से हुई बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, "रमन सिंह सरकार के ही अधीन काम करने वाले एसीबी ने जो दस्तावेज पेश किए हैं उसमें ही डायरी का जिक्र है और उसी डायरी में रमन सिंह और उनके परिवार के नाम का जिक्र है। इसलिए जाहिर है कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे।" 
उन्होंने कहा, "कई डायरियां हैं और कई पन्ने हैं, अभी तो एसीबी ने चालाकी के साथ चार्जशीट दाखिल की है। कई पन्नों का जिक्र जाहिर तौर पर नहीं किया है या छिपा लिया गया है। लेकिन मामले की सही जांच हो तो पता चल जाएगा कि पैसे मुख्यमंत्री के कितने रिश्तेदारों को पहुंचते रहे।" 
कांग्रेस ने अपने पुराने आरोप को भी दोहराया, "नान घोटाले का पैसा दिल्ली, लखनऊ और नागपुर भी भेजा जाता रहा है।" हालांकि यह विवरण अभी नहीं मिला है कि दिल्ली, लखनऊ और नागपुर में ये पैसे वास्तव में किन्हें भेजे गए। 
अपनी चार्जशीट में भी एसीबी ने इस पर खास विवरण नहीं दिए हैं। लेकिन अदालत में जमा दस्तावेज बताते हैं कि घोटाला कितना व्यवस्थित था।एसीबी ने विशेष अदालत में चार्जशीट के साथ जो दस्तावेज जमा किए हैं वो बताते हैं कि किस तरह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज और दूसरी वस्तुओं की खरीद और वितरण के बीच करोड़ों का घोटाला होता था।
पढ़ें-कैसे होता है घोटाला 
वैसे तो बहुत से दस्तावेज हैं लेकिन दो डायरियां अहम दिखती हैं। एक डायरी है नान मुख्यालय में प्रबंधक रहे शिवशंकर भट्ट की डायरी और दूसरी गिरीश शर्मा की जो नान के महानिदेशक अनिल टूटेजा के निजी सचिव रहे हैं। 
गिरीश शर्मा की डायरी के एक पन्ने (दस्तावेज क्रमांक डी-15) को ही लें तो नवंबर-दिसंबर, 2012 और जनवरी-फरवरी 2013 में कुल तीस करोड़ से अधिक राशि के जमा होने का विवरण है।
इसी तरह राशि के वितरण का जिक्र है जिसमें 'सीएम मैडम', एश्वर्या रेसीडेंसी (कांग्रेस के अनुसार यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह की साली रहती हैं) आलोक शुक्ला (खाद्य विभाग के तत्कालीन सचिव), अनिल टूटेजा, खाद्यमंत्री पुन्नू लाल मोहिले के निजी सचिव और मुख्य सचिव विवेक ढांड के दो निजी सहायकों के नामों का जिक्र है।
राशि के एकत्रित होने और वितरण का जिक्र दोनों डायरियों में हैं लेकिन शिवशंकर भट्ट की डायरी इस पर ज्यादा रोशनी डालती है।
इसमें एक अहम बात यह भी है कि शिवशंकर भट्ट का एक स्टिंग ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के एक अखबार में किया था जिसमें उन्हें डायरी के कोड नाम के बारे में विवरण देते हुए सुना जा सकता है। 

रेलवे की खास सौगात, 2225 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा

रेलवे में नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ऑल इंडिया स्तर पर रेलवे ने तकनीकी पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। (रिपोर्ट: अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद)देश के सभी भर्ती बोर्डों की ओर से जूनियर इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर के 2225 पदों के लिए आवेदन निकाला गया है।खास बात ये है कि रेलवे पहली बार बड़े स्तर पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग रहा है। इतना ही नहीं इन पदों की भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। भर्ती परीक्षा की तिथि 22 अगस्त और पांच सितंबर घोषित की गई है।रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद की ओर से कुल 175 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। सभी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।इस भर्ती के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन तो करना ही होगा साथ ही 22 अगस्त और पांच सितंबर को इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा भी देनी होगी। ऑल इंडिया स्तर पर भी ऑनलाइन परीक्षा उक्त तिथि में ही होगी।आरआरबी इलाहाबाद की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क, मैकेनिकल, कैरिज एंड वैगन, जेएंडटी, ड्राइंग एंड डिजाइन, इलेक्ट्रिकल और जूनियर इंजीनियर ब्रिज, ड्राइंग एंड डिजाइन, मैकेनिकल, आईटी के पदों में भर्ती की जानी है।भर्ती के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और डीजल रेल इंजन कारखाना में होगी। बता दें कि पूर्व में कुछ भर्ती बोर्ड की ओर से छोटी परीक्षाओं के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन यह पहला मौका है कि जब इतने सारे पदों के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।इस बार के रेल बजट में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ऐलान किया था कि निकट भविष्य में रेलवे की सभी भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इसी कड़ी में अजमेर, बंगलूरू, भुवनेश्वर, भोपाल, बिलासपुर, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, भोपाल, बिलासपुर, चेन्नई, गोरखपुर, चंडीगढ़, मालदा, कोलकाता, पटना, रांची आदि बोर्ड के साथ आरआरबी इलाहाबाद ने भी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा कराये जाने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

भारत ने जापान को हराकर ओलिंपिक की उम्‍मीदें बरकरार रखी

एंटवर्प। भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच गई हैं। रितु रानी के नेतृत्‍व में भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल के बाद ओलिंपिक के लिए क्‍वालिफाई करने के बहुत करीब है। वैसे तो भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अक्‍टूबर में होगी।
गोलकीपर सविता के कई बेहतरीन बचाव की बदौलत भारत ने ओलिंपिक में क्‍वालिफाई करने की अपनी उम्‍मीदों को जीवित रखा है। भारत ने हॉकी वर्ल्‍ड लीग सेमीफाइल्‍स में शनिवार को जापान को 1-0 से हराकर पांचवा स्‍थान हासिल किया।
भारत की तरफ से 13वें मिनट में रानी रामपाल ने मैच विजयी गोल किया। दरअसल, वंदना कटारिया ने पहले गोल करने के लिए स्टिक घुमाई थी, लेकिन जापानी गोलकीपर ने उनका प्रयास विफल कर दिया था। रानी ने गेंद छीनकर गोल दाग दिया।
मगर दिन की स्‍टार गोलकीपर सविता रहीं, जिन्‍होंने जापानी स्‍ट्राइकरों के आधे दर्जन से ज्‍यादा गोल करने के मौकों को रोका। आखिरी क्‍वार्टर में तो जापान ने पांच पेनल्‍टी कॉर्नर हासिल किए और भारतीय घेरे पर कब्‍जा कर लिया था, लेकिन एक भी शॉट सविता को नहीं भेद पाया।
भारतीय टीम डिफेंस पर मजबूत बनने गई और सविता ने ओलिंपिक गेम्‍स में 36 साल के बाद क्‍वालिफाई करने के लिए रास्‍ता खोल दिया।
भारतीय महिला टीम ने ओलिंपिक में एकमात्र बार 1980 में क्‍वालिफाई किया है। वैसे पांचवां स्‍थान मिलने से भारत ने ओलिंपिक का टिकट तो तय कर लिया है। अब अलग टूर्नामेंट में जगह के हिसाब से उन्‍हें टिकट मिलना पक्‍का है।

शादी से पहले शाहिद कपूर ने शुरू किया ये नया काम


बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उन्होंने रिएलिटी टीवी डांस शो 'झलक दिखला जा 8' की शूटिंग शुरू कर दी है।
शाहिद शो में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं, जहां फिल्मकार करण जौहर, नृत्यांगना लॉरेन गॉटलिब और कोरियोग्राफर-गायक गणेश हेगड़े उनके साथी हैं।शाहिद ने शूटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह करण, लॉरेन और गणेश के साथ खड़े हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "द रीलोडेड वर्जन। डे वन" करण के साथ एक और तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "करण के साथ मस्ती कर रहा हूं।"करण ने भी ट्विटर पर उत्साह जताते हुए लिखा, "झलक दिखला जा रीलोडेड के लिए सब तैयार है।"लॉरेन ने ट्विटर पर लिखा, "खुशखबरी है दोस्तो। मैं इस बार 'झलक दिखला जा' की निर्णायक मंडली में शामिल हूं।"'झलक दिखला जा 8' का प्रसारण 11 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है।

कुछ यूं बदलाव लाने वाला है पीएम का ‘डिजिटल इंडिया अभियान’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से डिजिटल कनेक्टीविटी और आइटी सर्विसेज को और सुधारा जाएगा। यह देश के लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगा। चलिए डालते हैं एक नजर:
पंचायत में इंटरनेट
पूरे देश में इंटरनेट कनेक्टीविटी के लिए सरकार हाइ-स्पीड भारत नेट को सेट कर रहा है। नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर केबल्स का उपयोग करेगा ओर पूरे देश में सभी पंचायतों को हाइ-स्पीड वेब कनेक्टीविटी देगा।
इसका मतलब यदि आप गांव में हैं तो यूट्यूब के वीडियोज का आनंद उठा सकते हैं।
ऑनलाइन बुक करें डॉक्टर के साथ अप्वाइनमेंट
सरकारी अस्पतालों को इ-सर्विसेज से कनेक्ट किया जाएगा। इस प्रोग्राम को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम नाम दिया जाएगा, जिससे लोग अस्पताल का फीस भर सकेंगे, डॉक्टर से मिलने का समय ले सकेंगे और संबंधित सेवाओं को एक्सेस किया जा सकेगा, वह भी बिना अस्पताल आए। इससे लोगों के कीमती समय की बचत तो होगी ही साथ ही एम्स जैसे अस्पतालों में ओपीडी के बाहर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
डॉक्यूमेंट सबमिट करने से मिलेगा छुटकारा
डिजिटल इंडिया का यह सबसे अच्छा और लाभकारी प्रभाव होगा। प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर सरकार ने डिजिलॉकर सर्विस की घोषणा की है। इससे लोग सरकार के इश्यू किए गए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सभी सरकारी डिपार्टमेंट के साथ शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब यदि आपका पैन कार्ड डिजिलॉकर में मौजूद है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ लॉकर से डायरेक्ट शेयर कर सकेंगे। इसके लिए आपको आइटी डिपार्टमेंट जाकर पैन कार्ड की फोटो कॉपी देने की कोई जरूरत नहीं है।

आधुनिक पोस्ट आफिस
सरकार चाहती है कि पोस्ट ऑफिस चिट्ठी-पत्री के साथ अब इंटरनेट के जरिए इमेल्स भी भेजने में मदद करे दूसरे शब्दों में जो वेब एक्सेस करने में असमर्थ हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस साइबर कैफे की तरह काम करे।
हर जगह हो हॉटस्पॉट
पूरे देश में बीएसएनएल वाइ-फाइ हॉटस्पॉट सेट कर रहा है ताकि लोग लैपटॉप व स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर वेब एकसेस कर सकें। फिलहाल बीएसएनएल ने 53 लोकेशन पर हॉटस्पॉट लगा दिया है लेकिन वर्ष के अंत तक कंपनी 250 लोकेशन और 2,500 हॉटस्पॉट कवर करना चाहती है।
ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं
इ-गवर्नेंस के हिस्से के रूप में यह कितना काम करेगा, कई सरकारी विभाग अब इंटरनेट के जरिए सर्विस की डिलीवरी शुरू करने वाले हैं। इसके एक बार एनेबल हो जाने का मतलब है कि अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस सबमिट करने आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं होगी। आप ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। डिजिटली ही यह एप्लीकेशन आपका साइन लेगा और गर्वंमेंट के इ-पे सर्विस के जरिए शुल्क भी अदा हो जाएगा।