बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उन्होंने रिएलिटी टीवी डांस शो 'झलक दिखला जा 8' की शूटिंग शुरू कर दी है।
शाहिद शो में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं, जहां फिल्मकार करण जौहर, नृत्यांगना लॉरेन गॉटलिब और कोरियोग्राफर-गायक गणेश हेगड़े उनके साथी हैं।शाहिद ने शूटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह करण, लॉरेन और गणेश के साथ खड़े हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "द रीलोडेड वर्जन। डे वन" करण के साथ एक और तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "करण के साथ मस्ती कर रहा हूं।"करण ने भी ट्विटर पर उत्साह जताते हुए लिखा, "झलक दिखला जा रीलोडेड के लिए सब तैयार है।"लॉरेन ने ट्विटर पर लिखा, "खुशखबरी है दोस्तो। मैं इस बार 'झलक दिखला जा' की निर्णायक मंडली में शामिल हूं।"'झलक दिखला जा 8' का प्रसारण 11 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है।Saturday, 4 July 2015
Home »
Latest news
» शादी से पहले शाहिद कपूर ने शुरू किया ये नया काम
0 comments:
Post a Comment