This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 15 June 2015

महंगाई की चपत: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली (15 जून): पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़ गये हैं। बताया जा रहा है कि पेट्रोल के दाम में 64 पैसे प्रति लीटर के बढ़ोतरी की गई है।
उधर, डीजल के दाम में कमी आई है। बताया जा रहा है कि डीजल के दाम में 1.35 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। ऩई दरें आज रात से लागू हूो जायेंगी।

5 टॉप अभिनेत्रियां, जो ग्रेजुएट भी नहीं हैं

आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन कही जाने वाली दीपिका पादुकोण पढ़ाई में उतनी आगे कभी नहीं रही, जितनी एक्टिंग में हैं। दीपिका ने बेंगलूर के माउंट कार्मेल कॉलेज में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन भी लिया था, लेकिन वो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं। ऐसी ही कुछ और अभिनेत्रियों के बारे में हम आपको बताते हैं, जो ग्रेजुएशन भी पूरी नहीं कर पाईं..करीना कपूर:
20 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ये हीरोइन कभी अच्छी स्टूडेंट नहीं रहीं। मीठीबाई कॉलेज में दो साल तक कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद करीना ने गर्वमेंट लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन फस्र्ट ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर बॉलीवुड चली गईं।प्रियंका चोपड़ा:
प्रियंका क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन भी लिया था। लेकिन मॉडलिंग असाइनमेंट देखकर उन्होंने भी पढ़ाई की बजाय मॉडलिंग की दुनिया को अपना सारा वक्त देना सही समझा।ऐश्वर्या राय बच्चन:
ऐश्वर्या ने पहले जय हिंद कॉलेज में एक साल तक पढ़ाई की और उसके बाद आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले लिया। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे तो उन्होंने पढ़ाई जारी रखना जरूरी नहीं समझा।करिश्मा कपूर:
इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी इसलिए ये तो अपनी स्कूलिंग भी पूरी नहीं कर पाईं।

छप्पर फाड़ के नौकरी... 1800 पद, 39000 रुपए सैलरी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के 1,896 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन रिक्तों पर नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्‍थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत एमबीबीएस या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता और मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्‍थायी पंजीकरण होना अनिवार्य है।

विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2016 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित किए गए आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 15,600 - 39,100 रुपये और ग्रेड पे 5,400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को निर्देशों के अनुसार पूरा करें। आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सभी शैक्षिक और अन्य प्रमाणपत्रों की प्रतियों के याथ संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजें। इन पदों पर आवेदन शुल्‍क के तौर पर मध्य प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये शेष अनारक्षित वर्ग समेत अन्य सभी राज्यों के सभी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये निर्धारित माध्यम से जमा करने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2015 और आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2015 निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ‌किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक आरआईआईसीओ की संबंधित वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर लॉग ऑन करें।

मुंबई में आया हाई टाइड, समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी

मुंबई में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद सोमवार को मुंबई के समुद्र तटों पर हाई टाइड आ चुका है।
चेतावनी के मुताबिक, मुंबई में हाई टाइड सुबह 11 बजकर 39 मिनट पर आया, जिसमें लहरें 4.51 मीटर की ऊंचाई तक उठी। इससे पहले बीएमसी ने समुद्र के अंदर न जाने की चेतावनी भी जारी की है।
मुंबई में 11 जून को मानसून दस्तक दे चुका है और यहां रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विग्यान केंद्र के मुताबिक, एक जून से मुंबई के उपनगरों में 122.22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और शहर में 81.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शहर में बुधवार तक बारिश जारी रहेगी।

अनुष्‍का-ऐश्‍वर्या पहली बार इस फिल्‍म में होंगी साथ, मगर...!

नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा के लिए दो हीरोइनों वाली फिल्म में काम करना कोई नई बात नहीं है। वह 'जब तक है जान' में कट्रीना कैफ और 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर चुकी हैं और अब वह करण जाैहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आने वाली हैं।
जी हां, अनुष्का भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें उन्हें ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। इस बारे में उनका कहना है, ' यह लव ट्रैंगल नहीं है, मगर इसको लेकर उत्साहित हूं, खास तौर से ऐश्वर्या के साथ काम को लेकर। मैं उनसे तब से प्यार करती हूं, जब मैं बच्ची थी। जब करण ने मुझसे कहा कि फिल्म में ऐश, रणबीर और मैं हूंगी तो उत्साह के मारे में मैं उछल पड़ी थी।'
उन्होंने आगे बताया कि वह फिल्म में एक लीड रोल में हैं और 'दिल धड़कने दो' की तुलना में ज्यादा समय तक स्क्रीन पर नजर आएंगी। उनके मुताबिक, वह 'दिल धड़कने दो' में मेन कैरेक्टर में नहीं थी, लेकिन इसमें हैं। हालांकि खबर ये भी है कि फिल्म में अनुष्का और ऐश्वर्या के एक साथ ज्यादा सीन नहीं हैं।
ऐश्वर्या ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'फिल्म में मेरे और अनुष्का के लिए एक साथ कुछ खास करने को नहीं है। हम लोगों के एक साथ बहुत कम सीन है। शायद एक सीन।' खैर, जो भी हो, मगर दोनों हीरोइनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका तो मिलेगा।

स्टेज पर लड़खड़ाया दूल्हा तो दुल्हन ने लौटाई बारात

गाजियाबाद में शराबी दूल्हे के साथ जीवन नरक बनाने की बजाय लड़कियों में उनको ठुकराने का जज्बा बढ़ रहा है।

सैकड़ों बारातियों के सामने शराब में लड़खड़ाते दूल्हे को रिजेक्ट करने और दबंगई दिखाने पर मंडप से चतुराई से निकलने का साहस अबकी बार दिखाया है बुलंदशहर की रितु अग्रवाल ने।

उसने मैरिज होम में स्पष्ट कर दिया कि जो शराबी खुद को नहीं संभाल सकता, वह रिश्ते को क्या निभाएगा। केवल इतना ही नहीं, रितु ने रविवार को भी किसी दबाव में आने और लड़के को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।बुलंदशहर के वीरेंद्र अग्रवाल की पुत्री रितु का विवाह घंटाघर निवासी नानक अग्रवाल के बेटे रजत से तय हुआ था। 13 जून को डायमंड पैलेस पहुंचकर वीरेंद्र अग्रवाल ने बेटी की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली।

मामला उस समय बिगड़ गया जब वधु की मां अपने होने वाले दामाद की आरती करने थाल सजाकर स्टेज पर पहुंची। उस समय दूल्हा शराब के नशे में धुत था।

वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। दूल्हे की यह हालत देख दुल्हन की मां ने दीपक बुझाकर आरती करने से इनकार कर दिया।उसने रितु को बुलाकर उसे भी दूल्हे की हालत दिखाई और खुद फैसला करने को कहा। इस पर रितु ने बेहिचक बोल दिया कि वह इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी। दुल्हन का कहना था कि जो शराबी खुद नहीं संभल सकता, वह रिश्ते को क्या संभालेगा?

बारात में शामिल लोगों ने जब शादी टूटने की बात सुनी तो सभी के होश उड़ गए। लड़के पक्ष के मिन्नत करने के बाद भी जब बात नहीं बनीं तो उन्होंने लड़की को जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया।

यह देखकर रितु मैरिज होम से बाहर निकली और अपनी कार मंगाकर वहां से चली गई। मैरिज होम प्रबंधक के अनुसार 12 सौ लोगों के खाने का प्रबंध था।1760 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से बुकिंग हुई थी। रात करीब 2 बजे तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा, बाद में वह चले गए।

सूत्रों की मानें तो रविवार को भी लड़की पक्ष को मनाने का प्रयास होता रहा। रिश्तेदारों से लड़के को दोबारा से लड़की को दिखाने और बातचीत कराने का प्रस्ताव रखा, लेकिन रितु ने स्पष्ट इनकार कर दिया।

दूल्हे के चाचा योगेश अग्रवाल ने बताया कि, लड़के को किसी ने कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाकर शराब पिला दी थी। लड़की वालों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मानें। अब सब खत्म हो गया है। वह अपने घर हैं, हम अपने घर। उन्होंने शादी के लिए कोई धनराशि नहीं दी थी।