Thursday, 16 July 2015

ऐक्ट्रेस को अश्लील मैसेज, विडियो भेजने का आरोपी ऐक्टर गिरफ्तार

मुंबई (16 जुलाई):उड़ान सीरियल के ऐक्टर साई बिलाल को बोरीवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलाल पर आरोप है कि वह अपनी सहयोगी महिला ऐक्ट्रेस अश्लील मैसेज और अश्लील विडियो क्लिप भेजता था।
बता दें कि बिलाल इस सीरियल में भैयाजी के किरदार में दिखते हैं। इस प्रॉडकशन हाउस के दो अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि बिलाल की हरकत पिछले 6 महीनो से लगातार जारी थी। कई बार साथी महिला कलाकार ने साई को इस बारे में हिदायत भी दी थी, लेकिन साई नहीं माना और महिला कलाकार ने उसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने साई को गोरेगाव फिल्मसिटी से गिरफ्तार किया। आज बोरीवली कोर्ट में होगी पेशी।

0 comments:

Post a Comment