बेंगलुरु (8 जुलाई): शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट को बंद करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि सितंबर से केवल वह अपने मोबाइल ऐप से ही अपना सारा व्यापार करेगी। फ्लिपकार्ट भी अब माइंत्रा की राह पर चल पड़ी है। फ्लिपकार्ट ने बीते साल फैशन ई-टेलर माइंत्रा का अधिग्रहण कर लिया था।ऑनलाइन रिटेलर के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने ‘टाउन हाल’ बैठक में कर्मचारियों को बताया था कि फ्लिपकार्ट सितंबर से मोबाइल ऐप के जरिए ही सारा व्यापार करेगा।
प्रवक्ता ने बताया फ्लिपकार्ट पर 70-75 फीसदी ट्रैफिक हमारे मोबाइल एप से आ रहा है। हम लगातार अपनी सेवा में हर चीज को आधुनिक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि ऐप पर अपने यूजर्स को बेहतर शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर सकें। तब तक हम अपने ग्राहकों को वेबसाइट और मोबाइल एप के ज़रिए ही सेवा प्रदान करेंगे।“
दो महीने पहले ही माइंत्रा केवल एप आधारित प्लेटफॉर्म पर बनी है। वैसे स्मार्टफोन के लिए बढ़ती जरूरत ने भविष्य में ऑनलाइन शॉपिंग करने में जोर दिया है, मगर इसका भविष्य अभी कितनी दूर तक है, यह आपको नहीं बता सकते क्योंकि लगता नहीं है कि भारतीय ग्राहक पूरी तरह से डेस्कटॉक से शॉपिंग करना बंद करने वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment