Wednesday, 8 July 2015

व्यापम केस: जबलपुर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर फैसला 20 जुलाई तक टाला

जबलपुर हाई कोर्ट ने व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया है. 20 जुलाई को अगली सुनवाई पर इसका फैसला होगा. हाई कोर्ट का कहना है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस वजह से अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो सकता.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में आकर यह फैसला लिया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनपर इसके लिए दबाव बनाया था. 

मंगलवार को शिवराज ने कहा था, 'मैं रातभर नहीं सोया पाया. जागता रहा हूं. माहौल ऐसा बन गया जिसमें मैंने फैसला कर लिया कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट से अपील करूंगा.'


0 comments:

Post a Comment