Wednesday, 8 July 2015

गाजियाबाद कारोबारी के स्टाफ से 25 लाख रुपये लूटे

गाजियाबाद  तीन नकाबपोश बाइकर्स ने मंगलवार सरेशाम चिपियाना फाटक के पास लोहा कारोबारी के दो कलेक्शन एजेंटों से स्कूटी समेत 25 लाख रुपये लूट लिए। कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाई, मगर गोली मारने की धमकी से वे डर गए।

बाद में बदमाश स्कूटी को सिविल लाइंस पुलिस चौकी के सामने छोड़कर कैश लेकर भाग गए। बदमाश अपनी बाइक छोड़ गए। डीआईजी मेरठ रेंज रमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

लोहा विक्रेता मंडल के मंत्री अमरीश जैन ने कहा कि पुलिस जल्द खुलासा करे। ऐसे में लोहा व्यापारी व्यापार कैसे कर पाएंगे। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

लोहा मंडी में श्री कृष्ण महेश कुमार की फर्म है। लोहा कारोबारी महेश कुमार दिल्ली में रहते हैं। बेटा मोहित सरिया डिस्ट्रीब्यूटर है। बिहार निवासी राकेश पांच साल से और शिकारपुर बुलंदशहर का पुष्पेंद्र 9 साल से फर्म में कार्यरत है। 

महेश ने बताया कि दो कलेक्शन एजेंट राकेश और पुष्पेंद्र नोएडा, खोड़ा और छिजारसी से 25 लाख रुपये कलेक्ट कर लौट रहे थे। शाम पौने छह बजे वे चिपियाना फाटक पहुंचे।

स्कूटी चला रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक ने आवाज लगाई। करीब आते ही बदमाश ने स्कूटी में पैर मारकर गिरा दिया। एक ने पिस्टल निकालकर तान दी, दूसरे ने स्कूटी छीन ली।

वह तीसरे बदमाश को पकड़ने दौड़ा तो वह दीवार फांदकर भाग गया। बदमाश बाइक वहीं छोड़ गए। पुष्पेंद्र ने लूट की सूचना मोहित को दी। मोहित ने लोहा कारोबारियों और पुलिस को सूचना दी।

मोहित साथियों के साथ सिविल लाइंस चौकी पहुंचे। कारोबारियों ने डीआईजी से मुलाकात कर वारदात के जल्द खुलासे की मांग की। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात संदिग्ध लग रही है। आशंका है कि रेकी की गई है।

0 comments:

Post a Comment