Saturday, 15 August 2015

नई दिल्ली(15 अगस्त):स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को लाल किले से अपना भाषण PM

नई दिल्ली(15 अगस्त):स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को लाल किले से अपना भाषण पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्‍चों से मुलाकात की।जैसे ही पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचे बच्चे उनके करीब जाने के लिए इतने उत्साहित हो गए कि मोदी का बैलेंस बिगड़ गया।
बच्चें पीएम मोदी से हाथ मिलाने, पैर छूने की होड़ लग गई जिसकी वजह से कुछ बच्‍चे उनसे जा टकराए। इससे पल भर के लिए मोदी का बैलेंस बिगड़ गया लेकिन वहां मौजूद एसपीजी के सिक्युरिटी गार्ड्स ने हालात को तुरंत संभाला।

0 comments:

Post a Comment