इस्लामाबाद (16 अगस्त): पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के विवादित पूर्व प्रमुख हामिद गुल की ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई। हामिद की उम्र 79 साल थी। गौरतलब है, पिछले दिनों हामिद गुल ने भारत पर परमाणु हमले की बंदरघुड़की दी थी। जिसके बाद अपने बयान को वापस ले लिया था।
बता दें, जनरल हमीद गुल ने 1980 के दशक में अफ़ग़ानिस्तान से सोवियत सेना की वापसी के दौरान आईएसआई की कमान संभाली थी। हामिद को कट्टर इस्लामी विचारों के लिए जाना जाता था। हामिद को भारत और अमेरिका के कटु आलोचक के तौर पर जाना जाता रहा है। साल 1992 में पाकिस्तानी सेना से रिटायर होने वाले जनरल हमीद गुल को अफगानिस्तान में जिहाद और भारत प्रशासित कश्मीर में प्रतिरोध का बड़ा समर्थक और सहायक माना जाता था।
हामिद पर विकीलीक्स की ओर से जारी गोपनीय दस्तावेज़ों में तालिबान की मदद का आरोप लगाया गया था। पिछले दिनों हामिद गुल ने भारत को बड़ी धमकी दी थी लेकिन कुछ ही देर में पीछे भी हट गए। पहले हामिद ने ट्वीट कर कहा कि अगर भारत रास्ते पर नहीं आया तो हम दिल्ली और मुंबई को आज का हिरोशिमा और नागासाकी बना देंगे। लेकिन कुछ ही देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिया।
0 comments:
Post a Comment