This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday, 25 June 2015

सब्जी मंडी के पास बम की सूचना से मचा हड़कंप

 ग़ज़ियाबाद  सब्जी मंडी के सामने लिंक रोड के किनारे बनी नर्सरी के पास बुधवार को एक डिब्बे में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को डिब्बे से दूर हटाया और तुरंत बम स्क्वायड को सूचित किया। 

जांच में पता चला कि डिब्बे में कार का एक पार्ट और वायर रखा था। इसके बाद आसपास दुकान चलाने वाले लोगों और आढ़तियों ने राहत की सांस ली। पुलिस को शक है कि कोई कार मैकेनिक उसे वहां छोड़ गया होगा।

बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि लिंक रोड स्थित एक नर्सरी के पास डिब्बे में बम रखा है। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

आननफानन में एएसपी विपिन टाडा, एसएचओ राशिद अली और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को डिब्बे से दूर किया। तुरंत बम स्क्वायड को बुलाया गया।

टीम ने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि डिब्बे में कार का एक पार्ट है और कुछ केबल हैं। इसके बाद पुलिस व लोगों ने राहत की सांस ली।

एनसीआर में बारिश का कहर: 3 मंजिला इमारत ढही, कई दबे

दिल्ली में चार दिन पहले ही पहुंचा मानसून। कल से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। बारिश का ही नतीजा है कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के उत्तरांचल कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत आज सुबह ही ढह गई।इमारत ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया और 7 लोग दब गए।दोपहर 12 बजे तक 4 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा चुका था।निकाले गए चारों लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राहत कार्य अभी भी जारी है।यह हादसा सुबह बारिश के दौरान ही हुआ।अब आसपास के लोग दबे लोगों को निकालने में सहयोग कर रहे हैं।

पीएम ने स्मार्टसिटी योजना की लॉन्च, 100 स्मार्टसिटी का ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. इन तीन योजनाओं में स्मार्ट सिटी, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शामिल हैं.इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज देश भर की 500 नगर पालिका प्रमुखों को वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित भी किया. इस दौरान शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू भी मौजूद हैं. कार्यक्रम विज्ञान भवन में सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ. 

यूपी के 13, तमिलनाडु के 12 , महाराष्ट्र के 10 और मध्यप्रदेश के 7 शहर, गुजरात के 6, कर्नाटक 6, राजस्थान के 4 और बिहार के 3 शहर स्मार्टसिटी बनेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी के दिनों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'उस 25-26 जून को कोई नहीं भूल सकता जब 40 साल पहले सत्ता की लालच ने देश को जेलखाना बना दिया गया था.

40 साल बाद उन सपनों को संजोकर रखना चाहते हैं जिसमें सभी नागरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समृद्ध हों. जयप्रकाश नारायण का स्मारक बनाने का हमारा फैसला उन लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा जो लोकतंत्र से प्रेम करते हैं.'

25 फिट धंसी अहमदाबाद की सड़क, गुजर रही मिला उसके भीतर गिरी..

 अहमदाबाद, (25 जून): मुसलाधार बारिश से शहर की मुख्य सड़क 30 फीट नीचे अचानक धंस गयी। इस रास्ते से गुजर रही एक महिला इसी गड्डे में डूब गई।
हादसा इतना बड़ा था कि महिला मदद के लिये चीख पुकार करने लगी। उसकी की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे एक युवक मिलान को महिला की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि किसी तरह रस्सियों के सहारे महिला को उसने बाहर निकाला। अहमदाबाद की सड़कों पर निकले तो ऐसे कई गड्डे बीच सड़क पर नजर आए जो बड़े हादसे को दावत दे रहे थे।

दिल्ली सरकार के पहले पूर्ण बजट की मुख्य बातें

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. इस बजट को पेश करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि इस बजट को बनाने के लिए मोहल्ला सभा  के जरिए आम लोगों से राय ली गई. इस बजट में दिल्ली सरकार ने शिक्षा के बजट को दोगुना बजट रखा है और कहा है कि दिल्ली को पूर्ण साक्षर राज्य बनाएंगे.

बजट की बड़ी बातें-

1. दिल्ली सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करते हुए 9836 करोड़ रूपये  एजुकेशन के लिए रखा है. दिल्ली में 3 नए आईटीआई और 5 नए पॉलीटेक्निक खोले जाएंगे. दिल्ली में 20 हजार नए शिक्षकों की भर्ती होगी और एक साल 236 नए स्कूल खोले जाएँगे.

2.  दिल्ली सरकार के पास 10+2 पास करते वक़्त छात्रों को दो सर्टिफिकेट देने की योजना है,. एक सामान्य शिक्षा से संबंधित, दूसरा स्किल से संबंधित होगा. सभी सरकारी स्कूलों के सभी क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. दिल्ली में एक साल में 50 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएंगे. सभी गांवों में, सभी स्कूलों को पहले चरण में फ्री वाई-फाई देंगें.3.  दिल्ली के हर नागरिक को डिजीटल हेल्थ कार्ड मिलेगा. दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढाई जाएगी. 11 अस्तपालों को आधुनिक बनाया जाएगा, किडनी के गरीब मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा बढेगी. एक हजार नए मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे और 500 क्लिनिक इसी साल खोले जाएंगे. इसके लिए 125 करोड़ का बजट रखा गया है.

4. दिल्ली में पहली बार स्वराज निधि की शुरूआत की गई है. 11 विधानसभा क्षेत्रों से स्वराज फंड की शुरूआत हुई हई. इसके लिए 253 करोड़ का बजट रखा गया है. स्वराज के तहत 11 विधानसभाओ में जनता के आदेश अनुसार काम होगा, इसके लिए हर विधानसभा को 20 करोड़ दिए जाएंगे.

4. दिल्ली सरकार ने कहा है कि परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे. इसके लिए दिल्ली में दस हजार नई बसें खरीदी जाएंगी. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते डीटीसी और क्लस्टर बसों में मार्शल रखने की योजना है. परिवहन के लिए 3695 करोड़ का बजट रखा गया है. एक ही टिकट से बस, मेट्रो, ऑटो यात्रा की भी योजना है. परिवहन व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाएगा.

5. दिल्ली में एमसीडी के लिए 5908 करोड़ रूपये रखा गया है. 30 जून 2014 को 759 करोड़ नगर निगम को मिले थे, इस बार के बजट में 1131 करोड़ मिलेंगे. बिजली और पानी की सब्सिडी के लिए 1690 करोड़ का बजट है.

6. दिल्ली में लाइसेंस प्रक्रिया की समीक्षा होगी, इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है. दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये दिल्ली सरकार बैटरी चलित नये दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर सब्सिडी देगी.  ई-रिक्शा को खरीदने पर 15 हजार की सब्सिडी मिलेगी.

निकेश अरोड़ा के एक दिन की सैलरी है 4 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारतीय मूल के प्रोफेशनल निकेश अरोड़ा की एक महीने की सैलरी 1 अरब 21 करोड़ 50 लाख रुपये हैं। उन्हें जापानी टेली कम्युनिकेशन कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प ने हाल ही में अपना प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। निकेश बीएचयू से ग्रेजुएट हैं और भारतीय मूल के हैं।
सॉफ्टबैंक कॉर्प ने उन्हें सितंबर 2014 से मार्च 2015 के लिए 850.5 करोड़ रुपये दिए हैं। इसका हिसाब अगर लगाया जाए तो निकेश अरोड़ा की महीने की सैलरी 1 अरब 21 करोड़ 50 लाख रुपये है और एक दिन की सैलरी करीब चार करोड़ रुपये होती है। यानी उनकी एक दिन की कमाई है 4 करोड़ रुपये। गूगल के पूर्व कार्यकारी अधिकारी 47 वर्षीय निकेश सॉफ्टबैंक कॉर्प में वाइस प्रेसिडेंट थे जिन्हें शुक्रवार को हुई शेयरहोल्डर्स की जनरल मीटिंग में कंपनी का प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) नियुक्त कर दिया गया।
गौर हो निकेश ने पिछले साल सितंबर महीने में सॉफ्टबैंक कॉर्प ज्वॉइन किया था। निकेश को इतनी बड़ी सैलरी मिलने की मुख्य वजह सॉफ्टबैंक में एक साल से भी कम समय में 10,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की डील है जिनमें उनका अहम योगदान रहा है। इसमें भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील और ओला कैब्स में किया गया निवेश भी शामिल है। निकेश अरोड़ा ने आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुशन करने के बाद बॉस्टन कॉलेज से फाइनेंस में मास्टर डिग्री और नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री ली है। वर्ष 2012 में गूगल में भी निकेश सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी थे।

टीवी अभिनेत्री दलजीत का अभिनेता पति शालीन भनोट पर जान से मारने का आरोप

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया की मशहूर जोड़ी दलजीत और शालीन की शादी टूट चुकी है और हाल ही में दोनों का तलाक भी हुआ है. पर अब दलजीत ने अपने अभिनेता पति शालीन भनोट पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने कहा है कि, उन्होंने अपने पति शालीन को अपने घर के नीचे एक महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसे वो किस कर रहे थे. इसके बाद इस बारे में जब दलजीत ने अपने पति से बात करनी चाही तो शालीन ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की और उनका गला भी दबाने का प्रयास किया. 

दलजीत ने कहा, 'इस साल 27 अप्रैल को मुझे मेरे दोस्त ने फोन कर बताया कि उसने शालीन को हमारी बिल्डिंग के नीचे एक लड़की को किस करते देखा है. जब मैंने इस बारे में शालीन से बात की तो उन्होंने मुझे दीवार की तरफ धकेल कर मेरा गला दबाने की कोशिश की.