अहमदाबाद, (25 जून): मुसलाधार बारिश से शहर की मुख्य सड़क 30 फीट नीचे अचानक धंस गयी। इस रास्ते से गुजर रही एक महिला इसी गड्डे में डूब गई।
हादसा इतना बड़ा था कि महिला मदद के लिये चीख पुकार करने लगी। उसकी की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे एक युवक मिलान को महिला की जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि किसी तरह रस्सियों के सहारे महिला को उसने बाहर निकाला। अहमदाबाद की सड़कों पर निकले तो ऐसे कई गड्डे बीच सड़क पर नजर आए जो बड़े हादसे को दावत दे रहे थे।
0 comments:
Post a Comment