Wednesday, 29 July 2015
जानें, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में कब, कहां और क्या-क्या हुअा...
मुंबई। 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार 12 स्थानों पर बम धमाके हुए थे। इसमें 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में दोषी पाए गए याकूब मेमन को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की है। याकूब को 30 जुलाई को सुबह सात बजे नागपुर जेल में फांसी दी जाएगी। आइए डालते हैं पूरे घटनाक्रम पर एक नजर-
12 मार्च 1993-
पहला धमाका-दोपहर 1.30 बजे, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
दूसरा धमाका-दोपहर 2.15 बजे, नरसी नाथ स्ट्रीट
तीसरा धमाका-दोपहर 2.30 बजे, शिव सेना भवन
चौथा धमाका-दोपहर 2.33 बजे,एयर इंडिया बिल्डिंग
पांचवा धमाका-दोपहर 2.45 बजे, सेंचुरी बाज़ार
छठा धमाका-दोपहर 2.45 बजे, माहिम
सातवां धमाका-दोपहर 3.05 बजे, झावेरी बाज़ार
आठवां धमाका-दोपहर 3.10 बजे,सी रॉक होटल
नौवां धमाका-दोपहर 3.13 बजे,प्लाजा सिनेमा
दसवां धमाका-दोपहर 3.20 बजे,जुहू सेंटूर होटल
ग्यारवां धमाका-दोपहर 3.30 बजे,सहार हवाई अड्डा
बारहवां धमाका-दोपहर 3.40 बजे,एयरपोर्ट सेंटूर होटल
-4 नवंबर 1993 में 10,000 पन्ने की 189 लोगों के खिलाफ प्रार्थमिक चार्जशीट दायर की गई थी।
-19 नवंबर 1993 में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया था।
-19 अप्रैल 1995 को मुंबई की टाडा अदालत में इस मामले की सुनवाई आरंभ हुई थी। अगले दो महीनों में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे।
-अक्टूबर 2000 में सभी अभियोग पक्ष के गवाहों के बयान समाप्त हुए थे।
-अक्टूबर 2001 में अभियोग पक्ष ने अपनी दलील समाप्त की थी।
-सितंबर 2003 में मामले की सुनवाई समाप्त हुई थी।
-सितंबर 2006 में अदालत ने अपने फैसले देने शुरू किए।
इस मामले में 123 अभियुक्त हैं जिनमें से 12 को निचली अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी। इस मामले में 20 लोगों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और उनके वारिस मुकदमा लड़ रहे हैं।इनके अलावा 68 लोगों को उम्र कैद से कम की सज़ा सुनाई गई थी जबकि 23 लोगों को निर्दोष माना गया था।
नवंबर 2006 में संजय दत्त को पिस्तौल और एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था, लेकिन उन्हे कई अन्य संगीन मामलों में बरी किया गया था।
1 नवंबर 2011 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई थी जो दस महीने चली।
अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
दाऊद इब्राहम अौर संजय दत्त भी हैं अभियुक्त
इन धमाकों में दाऊद इब्राहम अौर संजय दत्त भी अभियुक्त हैं। दाऊद को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस का यह कहना है कि यह धमाके भारत से बाहर रहने वाले दाऊद ने कराए थे। साल 2006 में मुंबई की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए जिन लोगों को इन धमाकों के लिए दोषी पाया था। उनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी थे। इनके नाम थे यकूब मेमन, यूसफ मेमन, इसा मेमन और रुबिना मेमन। इन सभी को साजिश और आंतकवाद को बढा़वा देने के लिए दोषी पाया गया था। ये सभी टाइगर मेमन के रिश्तेदार हैं, जिन्हें अभी पकड़ा नहीं गया है। संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 18 महीने जेल में बिताने पड़े थे। टाइगर मेमन के बारे में यह माना जाता है कि वो मुंबई में एक रेस्तरां चलाते थे और दाऊद के करीबी थे।
कलाम के यूं चले जाने से सलमान की एक ख्वाहिश रह गई अधूरी
मुंबई। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन पर सलमान खान ने भी गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्हें गहरा पछतावा है कि वो उनसे कभी मिल नहीं सके। सलमान ने ये भी कहा है कि उन्हें डॉ. कलाम से मिलने के लिए कोशिश करनी चाहिए थी।
सलमान ने ट्वीट कर अपने मन की बात जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'अगर आपका दिल कहता है कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर मत कीजिए। मैं हमेशा कलाम साब से मिलना चाहता था और मुझे इसके लिए कोशिश करनी चाहिए थी।'
सलमान ने एक साथ कई सारे ट्वीट्स कर डॉ. कलाम के निधन पर शोक भी जताया और उन्हें एक 'सच्चा प्रेरणास्त्रोत' बताया। सलमान ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं कलाम साब को मिस करूंगा। इंडिया उन्हें मिस करेगा।' आपको बता दें कि 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' के तौर पर मशहूर 83 वर्षीय डॉ. कलाम का सोमवार को निधन हो गया।
11 साल पूराने मेकअपमैन के साथ कटरीना ने किया पैचअप
मुंबई(29 जुलाई): बी-टाउन एक्ट्रेस कटरीना कैफ और उनके 11 साल पूराने मेकअपमैन सुभाष सिंह से पैचअप कर लिया है। खबर है की कटरीना के बर्थ-डे पर सुभाष ने उन्हें फोन किया और बधाई दी। तब लंदन में मौजूद कटरीना ने सुभाष की बधाई ली और उनसे बात की सुभाष की माने तो दोनों ने दोबारा साथ काम करने का फैसला भी ले लिया है।
आपको बता दें, दोनो के बीच तब मनमुटाव की खबरे आ गई थी। जब कटरीना फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। निर्माता रमेश तोरानी ने सुभाष को अपने बेटे की फिल्म के लिए माॅरीशस आने को कहा। कटरीना से पूछकर उन्होंने हां कर दी।
फिल्म का 35 दिन का शेड्यूल था, मगर तूफान के कारण से दिन बढ़ गए। कटरीना ने एड शूट के लिए सुभाष को 14 जुलाई तक लौटने को कहा, मगर सुभाष को टिकट 17 जुलाई की मिली। वापस आकर सुभाष मेहबूब स्टूडियो गए और 'किक' के इवेंट के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का मेकअप किया। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि कटरीना भी वहीं एड शूट कर रही हैं। मीडिया ने कटरीना से पूछा तो उन्होंने बताया कि सुभाष काम को लेकर गंभीर नहीं थे।
आपको बता दें, दोनो के बीच तब मनमुटाव की खबरे आ गई थी। जब कटरीना फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। निर्माता रमेश तोरानी ने सुभाष को अपने बेटे की फिल्म के लिए माॅरीशस आने को कहा। कटरीना से पूछकर उन्होंने हां कर दी।
फिल्म का 35 दिन का शेड्यूल था, मगर तूफान के कारण से दिन बढ़ गए। कटरीना ने एड शूट के लिए सुभाष को 14 जुलाई तक लौटने को कहा, मगर सुभाष को टिकट 17 जुलाई की मिली। वापस आकर सुभाष मेहबूब स्टूडियो गए और 'किक' के इवेंट के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का मेकअप किया। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि कटरीना भी वहीं एड शूट कर रही हैं। मीडिया ने कटरीना से पूछा तो उन्होंने बताया कि सुभाष काम को लेकर गंभीर नहीं थे।
याकूब मेमन ऐसे पकड़ा गया था
नई दिल्ली (29 जुलाई):सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाने वाले याकूब मेमन की दूसरी क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज कर दिए जाने के बाद याकूब को अब फांसी की सजा होकर रहेगी। उसे 30 जुलाई को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जाएगी। इससे पहले याकूब की सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन, एक क्यूरेटिव पिटिशन, राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के गवर्नर को भेजी गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी। याकूब ने राष्ट्रपति के पास एक और दया याचिका भेजी जो खारिज हो चुकी है। यहां बता दें कितारीख 12 मार्च 1993 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक-एक कर 13 धमाके हुए जिससे मायानगरी दहल गयी। 75 मिनट के भीतर हुए तेरह धमाकों में पूरी मुंबई सुलगने लगी, आग और खून में लोग तड़पने लगे। जिस का दर्द आज भी देश भूल नहीं पाया है। 22 साल बाद इसके एक गुनहगार याकूब मेमन को सज़ा मिल रही है।
आइए आपको बताते हैं, कैसे पकड़ा गया था याकूब:
यकाबू मेमन 1994 से जेल में है। उसे नेपाल के काठमांडु से 21 जूलाई 1994 को गिरफ्तार किया गया था। याकूब एक बिज़नेसमैन की तरह पाकिस्तान के कराची से फ्लाइट नंब PIA 250 से काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था जिसमें उसका नाम था यूसुफ अहमद, पासपोर्ट का नंबर था AA763242। जैसे ही याकूब हवाई अड्डे पर उतरा नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया। एयरपोर्ट पर याकूब को रिसीव करने के लिए उसका भाई भी मौजूद था। बताया जाता है कि याकूब यहां वकील से मिलने आया था और वो खुद को भारत वापस आने के लिए राह हमवार कर रहा था लेकिन इससे पहले की वो अपने वकील से मिलता भारतीय जांच एजेंसी के शिकंजे में आ गया। तब से वो अब तक जेल में है और अब उसके फांसी की तैयारी हो रही है।
यकाबू मेमन 1994 से जेल में है। उसे नेपाल के काठमांडु से 21 जूलाई 1994 को गिरफ्तार किया गया था। याकूब एक बिज़नेसमैन की तरह पाकिस्तान के कराची से फ्लाइट नंब PIA 250 से काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था जिसमें उसका नाम था यूसुफ अहमद, पासपोर्ट का नंबर था AA763242। जैसे ही याकूब हवाई अड्डे पर उतरा नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया। एयरपोर्ट पर याकूब को रिसीव करने के लिए उसका भाई भी मौजूद था। बताया जाता है कि याकूब यहां वकील से मिलने आया था और वो खुद को भारत वापस आने के लिए राह हमवार कर रहा था लेकिन इससे पहले की वो अपने वकील से मिलता भारतीय जांच एजेंसी के शिकंजे में आ गया। तब से वो अब तक जेल में है और अब उसके फांसी की तैयारी हो रही है।
अनंतनाग: सीआरपीएफ के काफिले पर हमला
श्रीनगर (29 जुलाई):बड़ी खबर आ रही है कश्मीर से, जहां अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि केपी रोड पर महिला कॉलेज के पास हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हो गए हैं।
घटना की खबर के बाद पूरे इलाके के सील कर दिया गया है। पुलिस और सेना के जवान पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने वरुण और कृति को दी ये खास सलाह
नई दिल्ली(29 जुलाई): ज्यादातर हर अच्छी और बड़ी फिल्म का डायरेक्टर चाहता है की उसकी फिल्म की पूरी कास्ट बड़े पर्दे पर खूबसूरत नजर आए। मगर, इस सोच से बिल्कुल विपरीत डायरेक्टर रोहित शेट्टी चाहते है कि एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सैनॉन बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें।
दरअसल, रोहित चाहते हैं फिल्म 'दिलवाले' में दोनो नैचरल लुक में नजर आए। वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर वरुण और कृति अपने चेहरे पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लें।
खबर है की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार कृति के चेहरे पर पिंपल निकल आया जिसकी वजह से कृति काफी परेशान हो गई थी। तब रोहित ने उन्हें सलाह दी कि इससे परेशान होकर मेकअप से ढकने की जरुरत नहीं है क्योंकि असल जिंदगी में भी लोगों को अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है। रोहित का मानना है कि दोनो पर्दे पर बिल्कुल फ्रेश और नैचरल लुक में दिखें।
दरअसल, रोहित चाहते हैं फिल्म 'दिलवाले' में दोनो नैचरल लुक में नजर आए। वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर वरुण और कृति अपने चेहरे पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लें।
खबर है की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार कृति के चेहरे पर पिंपल निकल आया जिसकी वजह से कृति काफी परेशान हो गई थी। तब रोहित ने उन्हें सलाह दी कि इससे परेशान होकर मेकअप से ढकने की जरुरत नहीं है क्योंकि असल जिंदगी में भी लोगों को अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है। रोहित का मानना है कि दोनो पर्दे पर बिल्कुल फ्रेश और नैचरल लुक में दिखें।
पाकिस्तान के 'बड़े' वैज्ञानिक ने कलाम पर दिया आपत्तिजनक बयान
नई दिल्ली (29 जुलाई): देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम पर पाकिस्तान के वैज्ञानिक एक्यू खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक्यू खान ने कलाम को एक मामूली वैज्ञानिक बताया। बता दें कि खान पाकिस्तान परमाणु अभियान के जनक माने जाते हैं।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्यू खान ने कहा कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम रूस की सहायता से विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि कलाम साहब सादगी पसंद व्यक्ति और एक मामूली वैज्ञानिक थे। खान ने यह तक कह दिया कि याद नहीं आता कि डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कुछ बहुत बड़ा किया है।
यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम का सोमवार को आईआईएम शिलॉन्ग में भाषण के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था।