Wednesday, 29 July 2015

11 साल पूराने मेकअपमैन के साथ कटरीना ने किया पैचअप

मुंबई(29 जुलाई): बी-टाउन एक्ट्रेस कटरीना कैफ और उनके 11 साल पूराने मेकअपमैन सुभाष सिंह से पैचअप कर लिया है। खबर है की कटरीना के बर्थ-डे पर सुभाष ने उन्हें फोन किया और बधाई दी। तब लंदन में मौजूद कटरीना ने सुभाष की बधाई ली और उनसे बात की सुभाष की माने तो दोनों ने दोबारा साथ काम करने का फैसला भी ले लिया है।

आपको बता दें, दोनो के बीच तब मनमुटाव की खबरे आ गई थी। जब कटरीना फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। निर्माता रमेश तोरानी ने सुभाष को अपने बेटे की फिल्म के लिए माॅरीशस आने को कहा। कटरीना से पूछकर उन्होंने हां कर दी।

फिल्म का 35 दिन का शेड्यूल था, मगर तूफान के कारण से दिन बढ़ गए। कटरीना ने एड शूट के लिए सुभाष को 14 जुलाई तक लौटने को कहा, मगर सुभाष को टिकट 17 जुलाई की मिली। वापस आकर सुभाष मेहबूब स्टूडियो गए और 'किक' के इवेंट के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का मेकअप किया। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि कटरीना भी वहीं एड शूट कर रही हैं। मीडिया ने कटरीना से पूछा तो उन्होंने बताया कि सुभाष काम को लेकर गंभीर नहीं थे।

0 comments:

Post a Comment