मुंबई। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन पर सलमान खान ने भी गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्हें गहरा पछतावा है कि वो उनसे कभी मिल नहीं सके। सलमान ने ये भी कहा है कि उन्हें डॉ. कलाम से मिलने के लिए कोशिश करनी चाहिए थी।
सलमान ने ट्वीट कर अपने मन की बात जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'अगर आपका दिल कहता है कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर मत कीजिए। मैं हमेशा कलाम साब से मिलना चाहता था और मुझे इसके लिए कोशिश करनी चाहिए थी।'
सलमान ने एक साथ कई सारे ट्वीट्स कर डॉ. कलाम के निधन पर शोक भी जताया और उन्हें एक 'सच्चा प्रेरणास्त्रोत' बताया। सलमान ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं कलाम साब को मिस करूंगा। इंडिया उन्हें मिस करेगा।' आपको बता दें कि 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' के तौर पर मशहूर 83 वर्षीय डॉ. कलाम का सोमवार को निधन हो गया।
0 comments:
Post a Comment