नई दिल्ली(29 जुलाई): ज्यादातर हर अच्छी और बड़ी फिल्म का डायरेक्टर चाहता है की उसकी फिल्म की पूरी कास्ट बड़े पर्दे पर खूबसूरत नजर आए। मगर, इस सोच से बिल्कुल विपरीत डायरेक्टर रोहित शेट्टी चाहते है कि एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सैनॉन बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें।
दरअसल, रोहित चाहते हैं फिल्म 'दिलवाले' में दोनो नैचरल लुक में नजर आए। वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर वरुण और कृति अपने चेहरे पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लें।
खबर है की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार कृति के चेहरे पर पिंपल निकल आया जिसकी वजह से कृति काफी परेशान हो गई थी। तब रोहित ने उन्हें सलाह दी कि इससे परेशान होकर मेकअप से ढकने की जरुरत नहीं है क्योंकि असल जिंदगी में भी लोगों को अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है। रोहित का मानना है कि दोनो पर्दे पर बिल्कुल फ्रेश और नैचरल लुक में दिखें।
दरअसल, रोहित चाहते हैं फिल्म 'दिलवाले' में दोनो नैचरल लुक में नजर आए। वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर वरुण और कृति अपने चेहरे पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लें।
खबर है की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार कृति के चेहरे पर पिंपल निकल आया जिसकी वजह से कृति काफी परेशान हो गई थी। तब रोहित ने उन्हें सलाह दी कि इससे परेशान होकर मेकअप से ढकने की जरुरत नहीं है क्योंकि असल जिंदगी में भी लोगों को अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है। रोहित का मानना है कि दोनो पर्दे पर बिल्कुल फ्रेश और नैचरल लुक में दिखें।
0 comments:
Post a Comment