Saturday, 8 August 2015

शाबाश : रिक्शावाले ने सड़क पर मिले 1.17 लाख रुपये लौटाए

जयपुर (8 अगस्त) : गुलाबी नगरी जयपुर में एक रिक्शेवाले ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। हामिद कुरैशी को सड़क पर बुधवार को गर्वमेंट हॉस्टल के पास पॉलिथीन पैकेट में लिपटे 1 लाख 17 हज़ार रुपये मिले। हामिद को जिस जगह ये पैकेट मिला वो रात 10 बजे तक इंतज़ार करता रहा कि शायद पैकेट का मालिक उसे ढूंढता हुआ वहां तक आए।
जब कोई नहीं आया तो हामिद उस पैकेट को लेकर घर तक आ गया। निरक्षर हामिद ने घर पर पत्नी अमीना को इस बारे में बताया। दोनों ने पैसे पुलिस को देने का मन बनाया। लेकिन दोनों को ये डर था कि पुलिस के पास जाने पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रात भर दोनों परेशान रहे। अगली सुबह पड़ोसियों से उन्होंने इस पर बात की। किसी पड़ोसी ने कहा कि पैसे अपने पास रखें, इससे उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी।
लेकिन दंपती का कहना था कि उनके मन में पैसे अपने पास रखने का बिल्कुल ख्याल नहीं आया। उनका मानना था कि नाजायज़ तरीके से मिला पैसा कभी सुकून नहीं दे सकता।
फिर हामिद और अमीना ने पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव के पास जाकर रकम जमा करा दी। पुलिस कमिश्नर ने दंपती की ईमानदारी की तारीफ़ करते हुए कहा कि जयपुर पुलिस जल्दी ही उनका सम्मान करेगी।
इस बीच, कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ चिरंजी लाल ने कहा कि एक शख्स ने पुलिस के पास आकर दावा किया है कि रकम उसकी है। इस शख्स का कहना है कि पैकेट मं 2 लाख रुपये थे जो सरकारी अस्पताल के पास खो गया था। पुलिस इस शख्स के दावे के बारे में जांच कर रही है। हालांकि रकम इस शख्स की भी है तो उसे कोर्ट के आदेश पर ही रिलीज़ किया जा सकता है। पुलिस के लिए ये भी परेशानी की बात है कि अगर इस शख्स का दावा सही है तो बाकी पैसे कहां गए।


0 comments:

Post a Comment