Saturday, 4 July 2015

गाजियाबाद फीस के लिए धूप में बनाया ‘मुर्गा’, छात्र हुआ बेहोश

गाजियाबाद के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में फीस न जमा करने पर नौवीं कक्षा के एक छात्र को करीब तीन घंटा मुर्गा बनाया है। छात्र के अभिभावक ने इस संबंध में डीएम से शिकायत की है।

डीएम ने एसएसपी को जांच करके कार्रवाई करने को कहा है। फीस मामले में आए दिन स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच टकराव की स्थिति बनती रहती है।

ताजा मामला ग्रीन फील्ड पब्लिक से जुड़ा है। संजय नगर सेक्टर 23 स्थित जाग्रति विहार निवासी रामपाल ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे गौरव पाल को वार्षिक फीस न देने पर टीचर द्वारा प्रताड़ित किया गया और उसे स्कूल से निकाल भी दिया गया है।स्कूल प्रतिवर्ष वार्षिक चार्ज के रूप में 5000 हजार रुपये लेता है। यह फीस मार्च में जमा करनी थी, मगर फीस का इंतजाम नहीं हो सका।

जुलाई में स्कूल खुलने पर फिर से फीस की डिमांड की गई। बीते बृहस्पतिवार को जब बेटा गौरव स्कूल गया तो बेइज्जत करते हुए पीटीआई विकास कुमार ने छत पर ले जाकर तीन घंटे मुर्गा बनाए रखा।

इस भीषण गर्मी में मुर्गा बनने से वह बेहोश भी हो गया। अभिभावक सामाजिक कल्याण समिति की संरक्षक किरन शर्मा ने बताया कि स्कूल ने बच्चे को प्रताड़ित किया है।स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए डीएम से शिकायत की गई है। डीएम ने मामले को एसएसपी को रेफर किया है। इधर, स्कूल के प्रबंधक पृथ्वी सिंह का कहना है कि यदि ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को पहले मेरे पास आना चाहिए था। 

वह जरूर हल निकालते। वैसे पीटीआई ने सिर्फ मौखिक ही फीस जमा करने को कहा था। फिलहाल अब वह खुद मामले की जांच करेंगे। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है।

0 comments:

Post a Comment