दो साल पहले सोनम कपूर और पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान ने फिल्म 'खूबसूरत' में काम किया था। 'खूबसूरत' जल्दी ही टीवी पर आने वाली है। फिल्म के बारे में अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फिल्म और फवाद खान के बारे में कई सवालों का जवाब दिए।
बॉलीवुड में अपने फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर का पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के बारे में कहना है कि पाकिस्तानी एक्टर को भगवान की ओर से उपहार के तौर पर टैलेंट मिला है। सोनम कहती हैं कि फवाद बहुत ही शानदार अभिनेता हैं।
सोनम ने कहा कि फवाद बहुत ही उम्दा कलाकार है। 'खूबसूरत' की शूटिंग से पहले मेरी मां के कई दोस्तों ने उनको फवाद का नाम सुझाया कि किसी फिल्म में इस पाकिस्तानी एक्टर को भी लेना चाहिए और फिर देखते ही देखते फवाद हमारी बातचीत में आ गए। इसके बाद सोनम की बहन और 'खूबसूरत' की प्रोड्यूसर ने फवाद से संपर्क किया।सोनम कपूर का कहना है कि मम्मी के दोस्तों की फवाद को लेकर सलाह के बाद तो लगातार उनको लेकर चर्चा होने लगी, यहां तक कि फवाद को लेकर तो हमारे घर में डिनर टेबल पर भी चर्चा हो चुकी हैं। वो इतने शानदार हैं कि किसी की भी बातचीत का मौजू बन सकते हैं।
सोनम का कहना है कि दरअसल 'खूबसूरत' के विक्रम राठौर के लिए हम एक ऐसे अभिनेता को ढूंढ रहे थे जो देखने में शाही लगे। सोनम कहती है कि फवाद के साथ हमारी ये तलाश पूरी हुई।खूबसूरत' के टीवी पर प्रसारण को लेकर जब सोनम से सवाल किया गया कि क्या फिल्म टीवी के दर्शकों को पसंद आएगी तो इस पर सोनम ने कहा कि यह एक यूनिवर्सल फिल्म है और मुझे पूरा भरोसा है कि टेलीविजन के दर्शक भी इसे खूब पसंद करेंगे।
सोनम ने कहा कि टीवी हमारे परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होने कहा कि टीवी ऐसा माध्यम है जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देखता है और टीवी सभी को साथ लाने का काम करता है।
बॉलीवुड में अपने फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर का पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के बारे में कहना है कि पाकिस्तानी एक्टर को भगवान की ओर से उपहार के तौर पर टैलेंट मिला है। सोनम कहती हैं कि फवाद बहुत ही शानदार अभिनेता हैं।
सोनम ने कहा कि फवाद बहुत ही उम्दा कलाकार है। 'खूबसूरत' की शूटिंग से पहले मेरी मां के कई दोस्तों ने उनको फवाद का नाम सुझाया कि किसी फिल्म में इस पाकिस्तानी एक्टर को भी लेना चाहिए और फिर देखते ही देखते फवाद हमारी बातचीत में आ गए। इसके बाद सोनम की बहन और 'खूबसूरत' की प्रोड्यूसर ने फवाद से संपर्क किया।सोनम कपूर का कहना है कि मम्मी के दोस्तों की फवाद को लेकर सलाह के बाद तो लगातार उनको लेकर चर्चा होने लगी, यहां तक कि फवाद को लेकर तो हमारे घर में डिनर टेबल पर भी चर्चा हो चुकी हैं। वो इतने शानदार हैं कि किसी की भी बातचीत का मौजू बन सकते हैं।
सोनम का कहना है कि दरअसल 'खूबसूरत' के विक्रम राठौर के लिए हम एक ऐसे अभिनेता को ढूंढ रहे थे जो देखने में शाही लगे। सोनम कहती है कि फवाद के साथ हमारी ये तलाश पूरी हुई।खूबसूरत' के टीवी पर प्रसारण को लेकर जब सोनम से सवाल किया गया कि क्या फिल्म टीवी के दर्शकों को पसंद आएगी तो इस पर सोनम ने कहा कि यह एक यूनिवर्सल फिल्म है और मुझे पूरा भरोसा है कि टेलीविजन के दर्शक भी इसे खूब पसंद करेंगे।
सोनम ने कहा कि टीवी हमारे परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होने कहा कि टीवी ऐसा माध्यम है जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देखता है और टीवी सभी को साथ लाने का काम करता है।
0 comments:
Post a Comment