Sunday, 12 July 2015

फांसी की सजा को खत्म करने के पक्ष में हैं कलाम

नई दिल्ली  पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, डीएमके नेता कनिमोझि और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी जहां फांसी की सजा को खत्म करने के पक्षधर है। 

वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे फांसी की सजा के पक्ष में है। शनिवार को विधि आयोग द्वारा उस परामर्श पत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें पूछा गया था कि फांसी को सजा को रहने दिया जाना चाहिए या नहीं। 

यह परिचर्चा आयोग द्वारा करीब एक साल तक इस संबंध में की गई कवायद का एक हिस्सा है। विधि आयोग द्वारा पूछे गए इस परामर्श का समाज के कई वर्गों और क्षेत्रों के लोगों ने जवाब दिया। 

परिचर्चा में सेवानिवृत्त जज बिलाल नाजकी ने फांसी की सजा को खत्म करने की बात की। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में रेयररेस्ट ऑफ रेयर केस का निर्णय मनमाने तरीके से लिया जाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में बहस होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment