Sunday, 12 July 2015

अजय देवगन की 'पत्नी और बच्चों' को पीटना मेरे लिए मुश्किल रहा: तब्बू

अजय देवगन के साथ हाल ही में तब्बू ने 'दृश्यम' की शूटिंग खत्म की है। आजकल दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। तब्बू और अजय देवगन ने इससे पहले 1999 में 'तक्षक' में साथ-साथ काम किया था। 'दृश्यम' की शूटिंग के दौरान की कई बातें तब्बू ने साझा की हैं।
तब्बू दृश्यम में एक पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं ऐसे में उन्हे फिल्म में एक श्रेया सरन को पीटना था। श्रेया फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं। श्रेया को पीटने के सीन पर तब्बू का कहना है कि मेरे लिए श्रेया को मारना एकदम दिल तोड़ने वाला था।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, तब्बू का कहना है कि भले ही कुछ सीन के लिए आपका दिल गवाही ना दे, लेकिन आप अपने किरदार को निभाने के लिए वैसा करते ही हैं। 'दृश्यम' में श्रेया को पीटने का सीन भी कुछ ऐसा ही है।'दृश्यम' में मिले किरदार को हां करने से पहले आपने क्या सोचा था। इस पर तब्बू का कहना है कि जब मुझे पता चला कि अजय देवगन फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं और वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, तो मैने हां कर दी।
तब्बू का कहना है कि अजय देवगन का फिल्म से जुडे होना ही उनके लिए फिल्म को हां कह देने के लिए काफी है। तब्बू का है कि कहना कि अजय देवगन के साथ उन्होने कई फिल्में की हैं और वो एक बार फिर से उनके साथ काम करने को लेकर वो उत्सुक थी।

फिल्म के बारे में तब्बू का कहना है कि ये एक शानदार और सशक्त कहानी है। फिल्म के निर्देशक निशिकांत के बारे में तब्बू का कहना कि वो एक समझदार शख्स हैं।तब्बू का कहना है कि 'दृश्यम' में निभाया गया उनका किरदार उनके अब तक किए गए सर्वश्रेष्ठ रोल में से एक है। 'दृश्यम' गोवा की एक मर्डर मिस्ट्री है। ये फिल्म मलयालम में इसी नाम से बन चुकी है। हिन्दी में बन रही 'दृश्यम' इसी फिल्म का रीमेक है।
तब्बू का कहना है कि दो साल पहले वो मलयालम में बनी 'दृश्यम' को देख चुकी हैं। तब्बू का कहना है कि मलयालम में फिल्म उनके दोस्त ने बनाई है इसलिए वो पहले ही देख चुकी हैं। 'दृश्यम' 31 जुलाई को रिलीज हो रही है।

0 comments:

Post a Comment