फीरोजाबाद में सिरसागंज के पास गुंजन चौराहे पर गुरुवार को पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधु सारा त्रिपाठी की रहस्मय मौत की गुत्थी सुलझने में ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे का ही वक्त लगेगा।
उनकी जान सड़क हादसे में गई या फिर साजिश के तहत हत्या की गई? इस राज के खुलासे में लगी आगरा के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर लाई है। सोमवार को टीम की मीटिंग होगी। इसमें हर पहलू पर बात की जाएगी। मंगलवार तक� रिपोर्ट आने की संभावना है।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने मौके से कार के फोटोग्राफ, लोगों के बयान भी लिए हैं। इसके अलावा कार की हालत का गहराई से परीक्षण किया है। एफएसएल के सूत्रों ने बताया कि� टीम ने सारा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी है।अब सभी सदस्य अपनी-अपनी रिपोर्ट रखेंगे। इसी से निष्कर्ष निकलेगा कि सारा की जान हादसे में गई या उसकी हत्या की गई। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सारा केसाथ कार में मौजूद उनके पति अमन मणि त्रिपाठी को खरोंच तक नहीं आई।
टीम ने सबसे ज्यादा जोर इस पर दिया है कि कार किस तरफ से गिरी और सारा किस ओर बैठी थीं? कार में उनकी पोजीशन क्या थी? क्या इस पोजीशन में बैठे व्यक्ति को कार के गिरने पर चोट कहां आ सकती है?
पुलिस भी जल्दी चाहती है रिपोर्टजल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए फोरेंसिक टीम पर पुलिस का भी दबाव है। दरअसल, मामला बुरी तरह से उलझा हुआ है। शासन तक से पुलिस से सवाल किए जा रहे हैं। जबकि पुलिस की अभी तक की जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
- हादसे में अमनमणि त्रिपाठी को खरोंच तक न आने की क्या वजह हो सकती है?
- कार में सारा किस पोजीशन में बैठी थीं, उन्हें कनपटी पर चोट कैसे लगी?
- कार किस ओर से गिरी, हादसे में सारा त्रिपाठी कार से बाहर कैसे गिर गईं?
- कार को कितनी और किस तरफ क्षति हुई है, टायरों के निशान कितने गहरे हैं?
- पांच फुट गहरी खाई में गिरने पर कार को कितनी क्षति हो सकती है?
उनकी जान सड़क हादसे में गई या फिर साजिश के तहत हत्या की गई? इस राज के खुलासे में लगी आगरा के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर लाई है। सोमवार को टीम की मीटिंग होगी। इसमें हर पहलू पर बात की जाएगी। मंगलवार तक� रिपोर्ट आने की संभावना है।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने मौके से कार के फोटोग्राफ, लोगों के बयान भी लिए हैं। इसके अलावा कार की हालत का गहराई से परीक्षण किया है। एफएसएल के सूत्रों ने बताया कि� टीम ने सारा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी है।अब सभी सदस्य अपनी-अपनी रिपोर्ट रखेंगे। इसी से निष्कर्ष निकलेगा कि सारा की जान हादसे में गई या उसकी हत्या की गई। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सारा केसाथ कार में मौजूद उनके पति अमन मणि त्रिपाठी को खरोंच तक नहीं आई।
टीम ने सबसे ज्यादा जोर इस पर दिया है कि कार किस तरफ से गिरी और सारा किस ओर बैठी थीं? कार में उनकी पोजीशन क्या थी? क्या इस पोजीशन में बैठे व्यक्ति को कार के गिरने पर चोट कहां आ सकती है?
पुलिस भी जल्दी चाहती है रिपोर्टजल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए फोरेंसिक टीम पर पुलिस का भी दबाव है। दरअसल, मामला बुरी तरह से उलझा हुआ है। शासन तक से पुलिस से सवाल किए जा रहे हैं। जबकि पुलिस की अभी तक की जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
- हादसे में अमनमणि त्रिपाठी को खरोंच तक न आने की क्या वजह हो सकती है?
- कार में सारा किस पोजीशन में बैठी थीं, उन्हें कनपटी पर चोट कैसे लगी?
- कार किस ओर से गिरी, हादसे में सारा त्रिपाठी कार से बाहर कैसे गिर गईं?
- कार को कितनी और किस तरफ क्षति हुई है, टायरों के निशान कितने गहरे हैं?
- पांच फुट गहरी खाई में गिरने पर कार को कितनी क्षति हो सकती है?
0 comments:
Post a Comment