Tuesday, 9 June 2015
इस audio में गुलाब सिंह राजपूत जी की आवाज है जो जिला तेहरौली, झाँसी के तहसीलदार हैं
इस audio में गुलाब सिंह राजपूत जी की आवाज है जो जिला तेहरौली, झाँसी के तहसीलदार हैं। कल इन्होंने दिनदहाड़े अवैध खनन करते एक ट्रेक्टर को सील कर दिया। उसके बाद सरकार में बुंदेलखंड में मुख्य मंत्री की हैसियत से कम कर रहे चंद्र पाल यादव जी की धमकी है। विदित हो की अभी 20-25 दिन पहले ही इन्हें महोबा से इसी तरह एक गुंडे के कहने पर ही ट्रांसफर किया गया था।
कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Monday, 8 June 2015
इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने सीरीज से पहले कह डाली ये दिल की बात
GAURAV NEWS
फातुल्लाह। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन ने दिल की बात की है। एक नजरिए की मानें तो दोनों टीमों के बीच रखी गई ये सीरीज सिर्फ क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने के लिए है लेकिन एक नजरिया और बड़ी हकीकत वो भी है जो शाकिब ने खुलकर सबके सामने बोल डाली है।
दरअसल, शाकिब ने बेबाक अंदाज में कहा है कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का सबसे बड़ा फायदा है पैसे कमाना। उनके मुताबिक भारतीय टीम की छवि को देखते हुए जब उनके साथ मैच खेला जाता है तो स्पॉन्सर (प्रायोजक) अपने आप खिंचे चले आते हैं। शाकिब ने कहा, 'मेरे नजरिए की मानें तो भारत के खिलाफ सीरीज का मतलब है अच्छे प्रायोजकों को अपनी ओर खींचना। मेरे हिसाब से ऐसे में भारत के खिलाफ खेलने में मुझमें ज्यादा जज्बा मौजूद रहता है। ये आप में जोश भरता है क्योंकि आपको पता होता है कि करोड़ों लोग आपको देख रहे होंगे।' टीम इंडिया आज बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंच गई है।
- See more at: http://www.jagran.com/cricket/apni-baat-shakib-says-playing-against-india-attracts-sponsors-12456614.html?src=fb#sthash.mW0kDz0s.dpufसेहतमंद मैगी बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव के पापड़ों में मिली फंगस
हिसार (8 जून):मैगी में लेड व मोनो सोडियम ग्लूटामेट मिलने के बाद नेस्ले से माफी मांगने को कहने वाले योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि में बनने वाले पापड़ों में फंगस मिलने की खबर आ रही है।
लोग आंख मूंद कर बाबा रामदेव के स्टोर पर मिलने वाले उत्पादों पर विश्वास करते हैं और ऐसे में अब यह मामला लोगों के विश्वास को हिला देने वाला है। पापड़ से इतनी तेज दुर्गंध उठ रही थी कि उसे सूंघा भी नहीं जा सकता था। उपभोक्ता ने जब पापड़ का पैकेट खोला तो उसका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और वह सीधे पतंजलि चिकित्सालय स्थित स्टोर में जा पहुंचा और वहां बैठे कर्मचारियों पर बरस पड़ा।
रविवार को हिसार में रहने वाला नरेश कुमार किसी काम से भिवानी आया था। सुबह 10 बजे के करीब उसने हांसी गेट में स्थित पतंजलि स्वदेशी केंद्र से पापड़ का पैकेट लिया। उसने जैसे ही पापड़ का पैकेट खोला उसमें उसे फंगस लगी हुई मिली। नरेश ने पतंजलि स्वदेशी केंद्र पर बैठे कर्मचारियों से कहा कि एक तरफ तो आप वादा करते हो कि हमारे यहां मिलने वाले सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के होते हैं और जांचने के बाद ही हम बाजार में भेजते हैं। उसने कहा कि अगर आज मैं इसे घर ले जाता और बच्चों को पापड़ खाकर कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेवार कौन होता।
चौराहे पर बेहोश मिली रेप शिकार गर्भवती,तस्वीरें...
राजधानी पुलिस की संवेदनहीनता का एक और नजारा आज हजरतगंज में देखने को मिला। यहां अंबेडकरनगर की रहने वाली रेप पीड़िता एक गर्भवती युवती इंसाफ की आवाज बुलंद करने राजधानी आई।शनिवार सुबह वह धरना देने को हजरतगंज चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पास बैठ गई। उसके पास न तो खाने को कुछ था और न ही पीने को पानी। उस पर आग बरसाता मौसम। युवती के होठ सूखने लगे, हालत बिगड़ने लगी। दोपहर के डेढ़ बजते-बजते उसकी हिम्मत जवाब दे गई और बेसुध होकर वह बापू प्रतिमा के चरणों में गिर पड़ी।