पार्किंग की कमी और मसूरी पहुंचने के लिए एक ही रास्ता होने की वजह से शनिवार (14 जून) को पहाड़ों की रानी घूमने आए लोगों की जमकर फजीहत हुई। मसूरी में पर्याप्त पार्किंग नहीं होने के कारण जहां लोगों ने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया और जाम लग गया, वहीं एक ही रास्ता होने के कारण बसें मसूरी से नीचे नहीं उतर पाईं और दून में यात्री परेशान होते रहे।टिकट खरीदकर घंटों बस का इंतजार किया, लेकिन बसें नहीं पहुंचीं। कई वापस चले गए और कुछ टैक्सी से मसूरी के लिए निकले, लेकिन रास्ते में जाम में फंस गए। स्थिति यह रही कि मसूरी में इस सीजन का सबसे लंबा जाम लोगों ने करीब चार तक घंटे तक झेला। जाम की लंबाई छह किमी से अधिक बताई गई।पहाड़ों की रानी में शनिवार को पर्यटकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी थी। वाहनों की संख्या अधिक होने और पार्किंग सुविधा पर्याप्त नहीं होने की वजह से हर तरफ जाम ही जाम लग गया। पर्यटकों को तकरीबन चार घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। दरअसल, दून में आईएमए की पीओपी में शामिल होने आए लोगों और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ने के कारण शनिवार को पर्यटक मसूरी की ओर निकल पड़े।इसका असर यह रहा कि सुबह से ही मसूरी-देहरादून रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिन चढ़ने के साथ वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई। पार्किंग फुल होने से पर्यटकों ने सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दिए। इससे शहर में जाम लगने लगा और यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई।
Sunday, 14 June 2015
Home »
Latest news
» मसूरी में लगा 6 KM लंबा जाम, पर्यटक बोले हाय राम
0 comments:
Post a Comment