हल्द्वानी पुलिस ने लाइन नंबर 12 में शुक्रवार रात छापा मारकर नकली नोट और स्टांप बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। तस्वीरों में देखें...शहनवाज ने बताया कि वह लाइन नंबर 12 निवासी सादिक के घर में किराए पर अक्तूबर 2014 से रह रहा है। शहनवाज के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आईबी, एसआईओ के अलावा बैंक अधिकारियों से भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।जांच में पता चला है कि संचालक यहां नकली नोट के अलावा सौ-सौ रुपए के स्टांप तैयार कर बाजार में सप्लाई करता था। पुलिस ने घर में टकसाल चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सौ-सौ के 88 निर्मित और 74 अर्द्धनिर्मित नकली नोट, सौ-सौ रुपए के 171 स्टांप पेपर के अलावा नकली नोट बनाने का सामान भी बरामद किया है।एसपी सिटी यशवंत सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप ठेले से अंडे खरीद रहे एक व्यक्ति को सौ सौ रुपए के बारह नकली नोट के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को मुरादाबाद जिले के अनवार नगर स्थित कठघर निवासी शहनवाज पुत्र अख्तर हुसैन बताया।
0 comments:
Post a Comment