मेरठ : लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित श्री प्लाजा के सामने बाइक और कार की भिड़ंत के बाद दो संप्रदाय के युवकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान गैर संप्रदाय के कुछ युवकों के मस्जिद में घुसने पर माहौल गरमा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। तनाव के मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
लालकुर्ती क्षेत्र में आफताब की कोठी निवासी संप्रदाय विशेष का युवक शनिवार रात बाइक पर घर लौट रहा था। बेगमपुल से जीरो माइल मार्ग पर श्री प्लाजा के सामने एक कार से युवक की बाइक भिड़ गई। कहासुनी के बाद कार चालक और उक्त युवक के बीच मारपीट हो गई। इसी क्रम में श्री प्लाजा में बैठे कुछ व्यापारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं, संप्रदाय विशेष के दो युवक भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बाइक सवार युवक ने कार चालक से मारपीट की तो श्री प्लाजा के व्यापारियों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई। बाइक सवार युवक भागकर लालकुर्ती पैंठ बाजार में भाव वाली मस्जिद के मुख्य गेट से अंदर घुसा और पीछे वाले गेट से भाग निकला। पीछा कर रहे युवक भी मस्जिद में पहुंच गए और हंगामा किया। इस पर मस्जिद में मौजूद लोगों ने विरोध किया, जिस पर मारपीट हो गई। मस्जिद में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर झगड़ा शांत किया।
संप्रदाय विशेष के कुछ लोगों का आरोप था कि जो युवक मस्जिद में घुसे थे, उनमें से कुछ शराब के नशे में थे। फिलहाल, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। एसएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि बेगमपुल पर बाइक और कार की साइड लगने को लेकर विवाद हुआ था। दावा किया कि हालात सामान्य हैं।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-12478616.html#sthash.nBe2VaWY.dpuf
0 comments:
Post a Comment