पटना: बिहार में सितंबर, अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में बिहार की कुर्सी की जंग जीतने के लिए नेता अपने-अपने चाल चलने शुरू कर दिए हैं.आरजेडी से निकाले गए मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नेताओं को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि नेता सांप से भी खतरनाक होते हैं.
पप्पू यादव ने कहा, "हर राजनेता #@$% बहुत #@$%. मेरा बस चले तो राजनेता मिले तो शूट एंड साइट कर देना चाहिए. नाग मिले छोड़ देना चाहिए. राजनेता मिले लात कंठ पर देकर मारिए. सोसाइटी को किसी ने कमजोर ने किया तो #@$% राजनेता है."
0 comments:
Post a Comment