Monday, 29 June 2015

देश की सबसे 'सुरक्षित' जेल से 2 कैदी फरार, 1 लौटा

नई दिल्ली (29 जून):देश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल से दो कैदी फरार हो गए। जेल की एक दीवार भी तोड़ दी गई। जेल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो फरार कैदियों में से एक ने बाद में जेल में आकर सरेंडर कर दिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है ।
बताया जा रहा है कि तिहाड़ की जेल नंबर-7 से शनिवार शाम दो कैदी किसी तरह दीवार फांदकर भाग गए। लेकिन देर रात को इनमें से एक कैदी अपने आप ही वापस आ गया। दूसरे फरार कैदी तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा रविवार सुबह जेल नंबर-8/9 की एक दीवार टूटी मिली है। इसका पता लगते ही मौके पर तुरंत आला अधिकारी पहुंचे। सभी कैदियों की गिनती की गई। जब सारे कैदी जेल में ही मिले, तब जाकर इस जेल के अधिकारियों की जान में जान आई।

0 comments:

Post a Comment