बॉलीवुड में तरह-तरह की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कोई शक्ल से अच्छा है, तो कोई एक्टिंग का महारथी है। किसी में कुछ खूबी है, तो किसी में कुछ। ऐसे में बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टर्स की लिस्ट को हम भला कैसे भूल सकते हैं। इतने कलाकारों की भरमार में कुछ तो ऐसे हैं जिनके चेहरों को देखने के लिए अपने सिर को बहुत ऊपर उठाना पड़ता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनके सामने उनकी एक्ट्रेसेस लंबी लगती हैं। ऐसे में आइए देखें बॉलीवुड में कौन से ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन हाइट से अपनी फैन फॉलोविंग को काफी ऊपर पहुंचा दिया है।
अरुणोदय सिंह (6 फीट 4 इंच)
बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने 2009 में आई फिल्म 'सिकंदर' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की। उसके बाद से इन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और कुछ में साइड रोल। अरुणोदय इंडस्ट्री के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक हैं। इसे इनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट माना जाता है। इनकी 6 फिट 4 इंच की हाइट इनके कॅरियर और इनकी पर्सनालिटी को काफी सूट करती है।
अभिषेक बच्चन (6 फीट 3 इंच)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सन् 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा। बी-टाउन के बिग बी व जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग के साथ-साथ एक और चीज विरासत में पाई। वह है हाइट। मां जया बच्चन भले इतनी लंबी न हों, लेकिन पिता की लंबाई ने बेटे को भी छुआ। अभिषेक बच्चन की 6 फिट 3 इंच की लंबाई उनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट है।

अमिताभ बच्चन (6 फीट 2.5 इंच)
बात लंबाई की हो रही हो और अभिषेक बच्चन के साथ जिक्र उनके पिता का न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन अपने समय के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक थे। उस समय से लेकर आज तक अमिताभ बच्चन के अनगिनत फैन्स हुए। उनकी पर्सनालिटी में जो तीन चीजें लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती रही हैं, उनमें पहली है उनकी 6 फिट 2.5 इंच का लंबाई और दूसरी व तीसरी है उनकी आंखें व आवाज।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (6 फीट 2.2 इंच)
2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरुआत से ही अपनी जबरदस्त फैन फॉलोविंग बना ली। पहली ही फिल्म में इन्हें और इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। इनकी 6 फिट 2.2 इंच की हाइट और परफेक्ट बॉडी ने लाखों को इनका दीवाना बना दिया।

अर्जुन रामपाल (6 फीट 2 इंच)
स्टाइलिश और स्मार्ट एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल ने अपने कॉलेज टाइम में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2001 में अर्जुन ने अपनी पहली फिल्म 'मोक्ष' से बालीवुड में एंट्री की। फिल्म के पहले उनकी दूसरी फिल्म 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' रिलीज हो गई। अपनी शुरुआती फिल्मों में अच्छे अभिनय और हाइट, पर्सनालिटी से उन्होंने खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में साबित किया।

अक्षय कुमार (6 फीट1 इंच)
1991 में फिल्म 'सौगंध' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है उनकी हाइट ही। 6 फीट1 इंच लंबे अक्षय कुमार 90 के दशक में हिट एक्शन फिल्मों के हिट हीरो रहे हैं। खिलाड़ी (1992), मोहरा (1994) और सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995) में अभिनय करने के कारण कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो की संज्ञा दी जाती है।

जायद खान (6 फीट 0.5 इंच)
जायद खान ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल किए हैं। इसके बावजूद इनकी 6 फीट 0.5 इंच की लंबाई के बड़ी संख्या में लोग फैन हैं। जायद एक्टर के अलावा बेहतरीन मॉडल भी हैं। उनके मॉडलिंग के सफर में कामयाबी की राह पर इनकी लंबाई ही इनका साथ देती है।

बॉबी देओल (6 फीट 0.2 इंच)
2007 में फिल्म 'शाकालाका बूम-बूम' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले बॉबी देओल अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई हैं। वैसे ज्यादातर लोग फिल्म 'बरसात' को बॉबी की पहली फिल्म मानते हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म 'शाकालाका बूम-बूम' थी। इनकी पहली फिल्म से ही बड़ी संख्या में लोग इनके फैन बन गए।

इरफान खान (6 फीट)
बॉलीवुड के कुछ मंझे हुए कलाकारों में नाम लिया जाता है एक्टर इरफान खान का। यूं तो दर्शकों का उनको पसंद करने का सबसे बड़ा कारण उनकी गजब की एक्टिंग रही है, लेकिन उनके व्यक्तित्व को सूट करती उनकी लंबाई भी उसमें एक प्लस प्वाइंट है।

रणवीर कपूर (5 फीट 11.5 इंच)
कपूर खानदान के इस इकलौते चिराग को बेमिसाल एक्टिंग का तोहफा विरासत में मिला। फिल्म 'सांवरिया' से इंडस्ट्री में आने वाले रणवीर कपूर ने बहुत कम समय में गजब की फैन फॉलोविंग बना ली है। इनकी पर्सनालिटी, हाइट और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं।

बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने 2009 में आई फिल्म 'सिकंदर' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की। उसके बाद से इन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और कुछ में साइड रोल। अरुणोदय इंडस्ट्री के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक हैं। इसे इनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट माना जाता है। इनकी 6 फिट 4 इंच की हाइट इनके कॅरियर और इनकी पर्सनालिटी को काफी सूट करती है।
अभिषेक बच्चन (6 फीट 3 इंच)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सन् 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा। बी-टाउन के बिग बी व जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग के साथ-साथ एक और चीज विरासत में पाई। वह है हाइट। मां जया बच्चन भले इतनी लंबी न हों, लेकिन पिता की लंबाई ने बेटे को भी छुआ। अभिषेक बच्चन की 6 फिट 3 इंच की लंबाई उनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट है।
अमिताभ बच्चन (6 फीट 2.5 इंच)
बात लंबाई की हो रही हो और अभिषेक बच्चन के साथ जिक्र उनके पिता का न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन अपने समय के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक थे। उस समय से लेकर आज तक अमिताभ बच्चन के अनगिनत फैन्स हुए। उनकी पर्सनालिटी में जो तीन चीजें लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती रही हैं, उनमें पहली है उनकी 6 फिट 2.5 इंच का लंबाई और दूसरी व तीसरी है उनकी आंखें व आवाज।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (6 फीट 2.2 इंच)
2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरुआत से ही अपनी जबरदस्त फैन फॉलोविंग बना ली। पहली ही फिल्म में इन्हें और इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। इनकी 6 फिट 2.2 इंच की हाइट और परफेक्ट बॉडी ने लाखों को इनका दीवाना बना दिया।
अर्जुन रामपाल (6 फीट 2 इंच)
स्टाइलिश और स्मार्ट एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल ने अपने कॉलेज टाइम में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2001 में अर्जुन ने अपनी पहली फिल्म 'मोक्ष' से बालीवुड में एंट्री की। फिल्म के पहले उनकी दूसरी फिल्म 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' रिलीज हो गई। अपनी शुरुआती फिल्मों में अच्छे अभिनय और हाइट, पर्सनालिटी से उन्होंने खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में साबित किया।
अक्षय कुमार (6 फीट1 इंच)
1991 में फिल्म 'सौगंध' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है उनकी हाइट ही। 6 फीट1 इंच लंबे अक्षय कुमार 90 के दशक में हिट एक्शन फिल्मों के हिट हीरो रहे हैं। खिलाड़ी (1992), मोहरा (1994) और सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995) में अभिनय करने के कारण कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो की संज्ञा दी जाती है।
जायद खान (6 फीट 0.5 इंच)
जायद खान ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल किए हैं। इसके बावजूद इनकी 6 फीट 0.5 इंच की लंबाई के बड़ी संख्या में लोग फैन हैं। जायद एक्टर के अलावा बेहतरीन मॉडल भी हैं। उनके मॉडलिंग के सफर में कामयाबी की राह पर इनकी लंबाई ही इनका साथ देती है।
बॉबी देओल (6 फीट 0.2 इंच)
2007 में फिल्म 'शाकालाका बूम-बूम' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले बॉबी देओल अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई हैं। वैसे ज्यादातर लोग फिल्म 'बरसात' को बॉबी की पहली फिल्म मानते हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म 'शाकालाका बूम-बूम' थी। इनकी पहली फिल्म से ही बड़ी संख्या में लोग इनके फैन बन गए।
इरफान खान (6 फीट)
बॉलीवुड के कुछ मंझे हुए कलाकारों में नाम लिया जाता है एक्टर इरफान खान का। यूं तो दर्शकों का उनको पसंद करने का सबसे बड़ा कारण उनकी गजब की एक्टिंग रही है, लेकिन उनके व्यक्तित्व को सूट करती उनकी लंबाई भी उसमें एक प्लस प्वाइंट है।
रणवीर कपूर (5 फीट 11.5 इंच)
कपूर खानदान के इस इकलौते चिराग को बेमिसाल एक्टिंग का तोहफा विरासत में मिला। फिल्म 'सांवरिया' से इंडस्ट्री में आने वाले रणवीर कपूर ने बहुत कम समय में गजब की फैन फॉलोविंग बना ली है। इनकी पर्सनालिटी, हाइट और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं।
0 comments:
Post a Comment