Monday, 29 June 2015

गाजियाबाद में दो संप्रदायों में तनाव, फायरिंग

गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में एक धर्म स्थल पर भजन-कीर्तन करने को लेकर दो संप्रदायों के बीच विवाद पैदा हो गया। जमकर पथराव और फायरिंग हुई। छह लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। डीआइजी सहित जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात काबू में किया। दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है। फरीदनगर में एक धर्म स्थल पर रविवार रात पुरुषोत्तम मास के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और भजन-कीर्तन जल्द खत्म करने की बात कही। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, लेकिन उग्र लोगों पर काबू नहीं पा सकी। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग जारी रही। हालात बिगड़ते देख मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद से पुलिस फोर्स बुला ली गई। सूचना पाकर डीआइजी, एसएसपी कई थानों की फोर्स और पीएसी बल लेकर मौके पर पहुंच गए। देर रात तक तनाव बरकरार था। 

0 comments:

Post a Comment