Monday, 29 June 2015

इन टीवी जोड़ियों को सेट पर हुआ था प्यार

टीवी एक्टर विवियन डिसेना आज 27 साल के हो गए हैं। उन्होंने टीवी शो 'प्यार की एक कहानी' के सेट पर वाहबिज डोबारजी से प्यार हुआ। और दो साल की कोर्टशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उन टीवी कपल्स के बारे में जिन्हें काम के दौरान हुआ एक-दूसरे से प्यार और बन गए जीवनसाथी। स्लाइड पर क्लिक करें..गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जीः ये जोड़ी टीवी सीरियल 'रामायण' में राम और सीता के रोल में नजर आई थी। दोनों रियलिटी शो 'पति, पत्नी और वो' में साथ थे। यहीं पर गुरमीत ने देबिना को प्रपोज किया था।हितेन तेजवानी और गौरी प्रधानः इस जोड़ी को टीवी के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुटुम्ब' में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। रियल लाइफ कपल का रोल करते-करते दोनों एक-दूसरे से असल जिंदगी में भी प्यार करने लगे।हितेन तेजवानी और गौरी प्रधानः इस जोड़ी को टीवी के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुटुम्ब' में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। रियल लाइफ कपल का रोल करते-करते दोनों एक-दूसरे से असल जिंदगी में भी प्यार करने लगे।

0 comments:

Post a Comment